Ghaziabad News : गाजियाबाद जनपद में देर रात हुई तेज बारिश ने एक बार फिर जनजीवन को प्रभावित किया। राजनगर एक्सटेंशन के पीछे खेतों में स्थित एक कच्चा मकान बारिश की मार नहीं सह सका और भरभराकर गिर गया, जिससे उसमें रह रहे 75 वर्षीय किसान भगवत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
Ghaziabad News : मदद के लिए आगे आए पड़ोसी
घटना के समय पास ही स्थित गुरुद्वारे में रह रहे नागेंद्र सिंह और उनके दोस्त गुरदीप ने जब मकान गिरने की आवाज़ सुनी तो तुरंत मौके पर पहुंचे। दोनों ने मिलकर मलबे में दबे भगवत सिंह को बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायल अवस्था में भगवत सिंह को संजय नगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. योगेंद्र सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक, सिर में गंभीर चोटें लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
Ghaziabad News : कच्चा मकान बना जानलेवा
स्थानीय लोगों के अनुसार, भगवत सिंह का मकान कच्चा और जर्जर था। बेटी की शादी के बाद वे अपने बेटे से अलग होकर इस मकान में अकेले रह रहे थे। भारी बारिश के चलते मिट्टी कमजोर हो गई थी, जिससे मकान की दीवारें और छत ढह गईं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े…