Ghaziabad News: राधेश्याम पार्क निवासी एक महिला ने पति सहित ससुराल पक्ष के नौ लोगों पर मारपीट और प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि रुपए की मांग को लेकर उसे और उसके बेटे को बेल्ट से पीटा गया। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें की पीड़िता साक्षी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उन्होंने विवाह के लिए जीवनसाथी डॉट कॉम पर प्रोफाइल बनाई थी। इसी माध्यम से उनकी बातचीत राधेश्याम पार्क निवासी कुलदीप से हुई। दोनों ने 14 मार्च 2021 को हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह किया और दिसंबर में शादी को रजिस्टर्ड कराया। यह दोनों की दूसरी शादी थी और पहली शादी से दोनों के एक-एक बेटे हैं।
दहेज़ न देने पर करता था पत्नी और बेटे की प्रताड़ना
Ghaziabad News: साक्षी के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन फिर कुलदीप ने पैसों की मांग शुरू कर दी। विरोध करने पर न केवल उन्हें, बल्कि उनके बेटे को भी शराब के नशे में बेल्ट से पीटा जाता था। महिला का आरोप है कि 11 महीने पहले पति और ससुराल वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया। 22 जून को जब वह दोबारा घर गईं, तो कुलदीप मौके से फरार हो गया। साक्षी ने यह भी बताया कि कुलदीप पहले भी तीन-चार महिलाओं से शादी कर पैसों के लिए प्रताड़ना कर चुका है, और इस पूरे मामले में उसके ससुर अशर्फीलाल, देवर सोनू व मोनू, भाभी अनीता, बहन अंजू, अंजू के पति, मंजू और दिलीप नाम के व्यक्ति की भी मिलीभगत है। महिला की शिकायत के आधार पर साहिबाबाद पुलिस ने कुलदीप समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि “मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।