Ghaziabad News: विदेशी फूलों के आयात में मुनाफे का सपना दिखाकर एक व्यापारी से 50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी की यह वारदात उत्तराखंड के देहरादून निवासी कारोबारी अंकित गुप्ता के साथ हुई, जिन्होंने दिल्ली के अर्जुन नगर निवासी कौशलेंद्र नामक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित की शिकायत पर इंदिरापुरम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें की अंकित गुप्ता का कहना है कि देहरादून में उनका फार्म हाउस है, जहां वह खेती और बागवानी का कार्य करते हैं। जनवरी 2023 में दिल्ली के सफदरजंग स्थित अर्जुन नगर में ‘गार्डन ग्लोरी इंडिया’ नाम से नर्सरी चलाने वाले कौशलेंद्र उनसे मिलने आए। कौशलेंद्र ने उनके समक्ष पूर्वी एशियाई देशों से फूलों के आयात और बड़े स्तर पर सप्लाई के व्यापार में साझेदारी का प्रस्ताव रखा।
G-20 मीटिंग में फूलों की आपूर्ति का दिया था हवाला
Ghaziabad News: आरोप है कि कौशलेंद्र ने जी-20 शिखर सम्मेलन और राज्य सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों में फूलों की आपूर्ति का हवाला देकर उन्हें हर महीने 10 से 15 प्रतिशत तक मुनाफा होने का भरोसा दिलाया। इस भरोसे पर अंकित ने डिस्ट्रीब्यूटरशिप के नाम पर एक लाख रुपये फीस और 50 लाख रुपये निवेश कर दिए। पीड़ित का आरोप है कि पैसे देने के बाद न तो उन्हें कोई मुनाफा मिला और न ही उनकी निवेश की गई रकम लौटाई गई। उल्टा, कौशलेंद्र ने गुपचुप तरीके से राज्य सरकार के कार्यक्रमों में फूल सप्लाई कर खुद फायदा उठाया। जब काफी समय तक कोई प्रतिफल नहीं मिला, तो पीड़ित ने कानूनी रास्ता अपनाते हुए इंदिरापुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी की नर्सरी इंदिरापुरम में सक्रिय
Ghaziabad News: एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी कौशलेंद्र की एक नर्सरी गाजियाबाद के अभयखंड में संचालित हो रही है, जहां से विदेशी फूलों की आपूर्ति की योजना थी। इसी आधार पर इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है
पुलिस ने शुरू की जांच
Ghaziabad News: पुलिस का कहना है कि आरोपी से जुड़े सभी दस्तावेज, बैंक ट्रांजैक्शन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जरूरत पड़ी तो आरोपी से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।