रिपोर्टर – सचिन कश्यप
Ghaziabad Latest News : ग़ाज़ियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र से 14 साल की एक नाबालिग बच्ची लापता हो गई। जानकारी के मुताबिक बच्ची घर से बिना बताए निकल गई थी, जिसके बाद परिजनों ने आसपास खोजबीन की लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बच्ची को जाते हुए देखा गया है।
Ghaziabad Latest News : परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर
लड़की के पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी को सकुशल बरामद किया जाए। उन्होंने कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है और वे मजदूरी कर किसी तरह अपने बच्चों का पालन-पोषण करते हैं। मूल रूप से शाहजहांपुर निवासी यह परिवार करीब 6 महीने पहले ग़ाज़ियाबाद के लोनी इलाके में आकर बसा है।

Ghaziabad Latest News : 10 साल पहले मां का हुआ था देहांत
परिवार में पिता और उसकी दो बेटियां और एक बेटा है। पीड़ित पिता की पत्नी का निधन लगभग 10 साल पहले हो चुका है। पिता का कहना है कि मां के साये के बिना बच्चों की परवरिश करना पहले ही कठिन है और अब बेटी के लापता होने से पूरा परिवार सदमे में है।
Ghaziabad Latest News : सूचना के बाद से सक्रिय पुलिस टीम
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिलते ही टीम सक्रिय कर दी गई है। आसपास के इलाकों और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही बच्ची को सुरक्षित बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
घटना के बाद से ही परिवार के घर में मातम का माहौल है। पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि बेटी ही उनका सहारा है और उसकी सकुशल वापसी ही उनकी सबसे बड़ी उम्मीद है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़े- Ghaziabad Top News : पूर्णिया स्पेशल ट्रेन की लगेज बोगी में अचानक लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी