Lokhitkranti

Ghaziabad Breaking : हाल-ए- नेपाल.. आंखों के सामने मौत का मंजर, होटल पर भीड़ के हमले का डर

Ghaziabad Breaking

Ghaziabad Breaking : खबर सामने आई है कि साहिबाबाद के राजकुमार अरोड़ा समेत इंदिरापुरम के दो परिवार पिछले तीन दिनों से काठमांडू में फंसे हुए हैं।

वहां सड़क पर लगातार गोलियों की तड़तड़ाहट और चारों तरफ फैली आग की लपटों ने इन्हें दहशत में डाल रखा है। रातभर जागकर मौत का मंजर देखने को वह मजबूर हैं।

Ghaziabad Breaking : खिड़कियों से दिखे धुआं और आग

कामांडू में फंसे इन परिवारों का कहना है कि बाहर हर वक्त गोलियों की आवाजें सुनाई देती हैं। खिड़कियों से झांकने पर धुआं और आग की लपटें साफ दिखाई देती हैं। रातभर होटल में कैद रहने को मजबूर ये लोग इस डर से बाहर नहीं निकल पा रहे कि कहीं भीड़ होटल पर हमला न कर दे।

Ghaziabad Breaking
Ghaziabad Breaking Ghaziabad Breaking

Ghaziabad Breaking : खाने-पीने की हो रही समस्या

राजकुमार अरोड़ा ने बताया कि उनकी पत्नी ममता अरोड़ा और अन्य परिजनों की हालत बेहद खराब हो रही है। लगातार तीन दिन से फंसे होने की वजह से खाने-पीने की समस्या भी गंभीर हो गई है। वहीं, दूसरी ओर इंदिरापुरम के उमेश कुमार का परिवार भी इसी हालात में जीने को मजबूर है।

Ghaziabad Breaking : सरकार से सुरक्षित वापसी की मांग

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट बंद होने के कारण ये दोनों परिवार भारत वापस नहीं लौट पा रहे हैं। परिवारों ने भारत सरकार से तत्काल सुरक्षित वापसी की मांग की है। आपको बता दे कि नेपाल में युवाओं ने इस अचानक भड़के आंदोलन ने इतना रौद्र रुप धारण कर लिया कि वहां मौजुद विदेशियों को बाहर निकलने का वक्त भी नहीं मिल पाया। टूरिज्म के लिहाज से वहां गए लोग भी वही फंसकर रह गए।

अब भारत में मौजूद उनके परिजन सरकार से उन लोगों की सुरक्षित वापसी की मांग कर रहे है। इस समय देखना यह है कि कितने दिन और नेपाल में इस तरह के हालात चलते है और कब लोग आम दिनचर्या पर वापस लौटते है।

यह भी पढ़े- Ghaziabad Top News : गाजियाबाद जिला न्यायालय में 13 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, जानें किसको होगा लाभ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?