Ghaziabad Breaking : गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े पुलिस और कुख्यात लुटेरे शाहिद के बीच हुई मुठभेड़ ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया।
3 सितंबर को एक महिला से बेशकीमती कुंडल छीनकर फरार हुए शाहिद को पकड़ने के लिए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाया।
Ghaziabad Breaking : बाइक लेकर भागने की कोशिश
जब पुलिस ने शाहिद को घेरकर रोकने की कोशिश की, तो उसने न सिर्फ अपनी बाइक मोड़कर भागने का दुस्साहस किया, बल्कि पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी! लेकिन गाजियाबाद पुलिस भी थी तैयार! जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली ने शाहिद के पैर को भेद दिया, और वह घायल हो गया। इस सनसनीखेज मुठभेड़ में पुलिस ने शाहिद के कब्जे से लूटा हुआ एक कीमती कुंडल, पीली धातु की तिगड़ी, ₹5000 नकद, एक देसी तमंचा, कारतूस और लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की।

Ghaziabad Breaking : कौन है ये शाहिद?
शाहिद कोई मामूली अपराधी नहीं! इसके खिलाफ लूट और चोरी के 13 मुकदमे अलग-अलग जिलों में दर्ज हैं, जो इसे दिल्ली-एनसीआर का एक कुख्यात बदमाश बनाता है। इस मुठभेड़ ने पुलिस की सतर्कता और बहादुरी को एक बार फिर साबित कर दिया।
Ghaziabad Breaking : एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा ने बयान दिया कि “यह मुठभेड़ हमारी टीम की मुस्तैदी का नतीजा है। शाहिद ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन हमारी जवाबी कार्रवाई ने उसे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। हम अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शेंगे नहीं!”
यह भी पढ़े- Ghaziabad Breaking : हाल-ए- नेपाल.. आंखों के सामने मौत का मंजर, होटल पर भीड़ के हमले का डर