Ghaziabad News : गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने वक्फ कानून के विरोध में ब्लैकआउट की अपील करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने गाजियाबाद ग्रामीण क्षेत्र के डीसीपी को पत्र लिखा है।
Ghaziabad News : सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका
विधायक ने अपने पत्र में लिखा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल वक्फ बोर्ड के कुछ उलेमाओं द्वारा ब्लैकआउट का फतवा जारी किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस फतवे की आड़ में कुछ कट्टरपंथी समूहों ने लोनी क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। विधायक का कहना है कि लोनी में वक्फ से संबंधित कोई विवाद नहीं है, और यह एक सोची-समझी रणनीति के तहत शांति भंग करने की कोशिश लगती है। उन्होंने इस घटना को देशविरोधी तत्वों, विशेषकर पाकिस्तान प्रायोजित प्रोपेगेंडा से जोड़ते हुए इसे गंभीर सुरक्षा खतरा बताया।
Ghaziabad News : धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश का आरोप
पत्र में विधायक गुर्जर ने ब्लैकआउट को धार्मिक उन्माद फैलाने का एक तरीका करार दिया और कहा कि ऐसी गतिविधियाँ कानून व्यवस्था के लिए खतरा बन सकती हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस तरह की अपीलें और अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। विधायक ने प्रशासन से अनुरोध किया कि क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए उचित सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएं, ताकि किसी भी तरह की अशांति को रोका जा सके।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : बिजली कर्मियों का निजीकरण के खिलाफ आंदोलन, बाइक रैली निकाल जताया विरोध
