रिपोर्टर : राजीव निर्वाण
Meerut News : मेरठ से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक हरा भरा बाग एमडीए (मेरठ डेवलपमेंट ऑथोरिटी) के भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया हैं।
जानकारी के मुताबिक बाग को काटकर उसके स्थान पर अवैध कॉलोनियां बनाई जा रही है।
Meerut News : प्रतिबंधों के बीच बुलंदी पर भ्रष्टाचार
यह मामला मेरठ मे लावड़ रोड़ पर उल्देपुर चौपले से कुछ दूर आगे का बताया जा रहा है जहां एमडीए अधिकारियो की अनदेखी और शायद किसी संटलमेंट की छत्र छाया मे एक हरे भरे आम के बाग को काटकर कॉलोनी काटी जा रही है। जहां एक तरफ सरकार पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ जैसे अभियान चला रही है। हर साल लाखों पेड़ लगाकर अखबारों में सूर्खियां बटौरी जा रही है और प्रदूषण के चलते जहां एनसीआर क्षेत्र मे हरे पेड़ो को काटना प्रतिबंधित है। वही दूसरी और एमडीए और वन विभाग की अनदेखी के कारण बिल्डर विपिन चौधरी हरे भरे बाग को काटकर अवैध कॉलोनी तैयारी कर रहा है।

Meerut News : क्यों नहीं हुआ एक्शन ?
इस मामले में सवाल यह हैं कि आखिर आम का इतना बड़ा बाग काट दिया जाता है और मेरठ डेवलपमेंट ऑथोरिटी या पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से इस मामले में किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाती। क्या इसकी वजह यह हैं कि इस पूरे प्रकरण में उनकी भी हिस्सेदारी और भूमिका है।

Meerut News : कौन-कौन से अपराध शामिल ?
एनसीआर क्षेत्र में बिना इजाजत के किसी भी पेड़ को काटना प्रतिबंधित हैं। ऐसे में इस अपराध को करने पर कई साल की जेल और जुर्माने तक का प्रावधान हैं। इसके साथ ही अहम सवाल यह भी हैं कि क्या बाग के क्षेत्र में कोई भी अपने व्यावसायिक लाभ के लिए ऐसे ही कॉलोनी काट सकता हैं और अगर हां तो फिर हमारे देश का कानून क्या सच में अंधा हो चुका हैं।
यह भी पढ़े- Ghaziabad Police : 5 सितंबर से होगा रूट डायवर्जन, जानिये किस रास्ता का कर सकते हैं प्रयोग