Lokhitkranti

AIMIM के पार्षद ने दी सर तन से जुदा की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

AIMIM

ब्यूरो।

मनोज मिश्रा

AIMIM : मेरठ से बड़ी खबर सामने आई हैं। दरअस उदयपुर फाइल्स फिल्म के पोस्टर जलाने व पैरों से जूते मारने वाले मुख्य आरोपियों के खिलाफ अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के प्रमुख सचिन सिरोही ने थाना लिसाड़ी गेट में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया हैं।

उदयपुर फाइल्स फिल्म उदयपुर में रहने वाले टेलर की कहानी पर बनाई गई है। कैसे उसे सोशल मीडिया पर की गई एक टिप्पणी के बाद कुछ घटिया अराजक तत्वों ने निशाना बनाया था और ग्राहक बनकर उसकी दुकान के अंदर घुसकर मजहबी नारे लगाए थे और इसके बाद उसके कत्ल को अंजाम दिया था।

मुख्य आरोपी AIMIM से

इस मुकदमे को पंजीकृत करने के बाद मुख्य आरोपी फजल करीम जो AIMIM(ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) पार्टी की ओर से वार्ड 71 के पार्षद है, अनीस, शाहिद, कासिम को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया। वहीं दूसरी ओर हिन्दू सुरक्षा संगठन के प्रमुख सचिन सिरोही ने उदयपुर फाइल्स फिल्म देखने को लेकर एक पोस्ट फेसबुक पर साझा किया। जिसमें उन्होंने कहा कि सभी हिन्दू भाई- बहन इस फिल्म को देखने जाए। इस पोस्ट को डालते ही उन्हे धमकी का सामना करना पड़ा।

अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के प्रमुख सचिन सिरोही का सर तन से जुदा करने की धमकी भी दी गई है। उसको लेकर बीती रात सचिन अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग थाना सिविल लाइन में पहुंचे जिसके बाद उन्होंने तमाम लोगों पर मुकदमा दर्ज करावाया और उनकी गिरफ्तारी की मांग उठाई।

AIMIM
AIMIM

क्या होगा AIMIM का स्टैंड ?

सवाल अब यह भी हैं कि क्या हमेशा हर हिंदु-मुस्लिम मुद्दे में राजनीति तलाशने वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन अब अपनी ही पार्टी के पार्षद को इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकत के लिए बर्खास्त करेगी या फिर इस मुद्दे पर चुप्पी साधकर बैठ जाएगी।

यह देखिए पोस्ट पर कमेंट

AIMIM
AIMIM

कोर्ट में पेश किए आरोपी

गिरफ्तारी के बाद आज चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। इस तुरंत बाद जब मीडिया के सामने चारों आरोपी आए तो किसी के भी चेहरे पर उनकी की गई हरकत के लिए जरा भी शर्म दिखाई तक नहीं दी।

यह भी पढ़े- NCORD समिति की बैठक, इन मेडिकल स्टोर पर होगी कार्रवाई

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?