Bigg Boss 19 Updates: अपने पहले हफ़्ते से ही फेमस रियलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीज़न ट्विस्ट, ड्रामा और झगड़ों से मंच पर धूम मचा चुका है। ऐसे में दर्शकों को आज प्रसारित होने वाले पहले वीकेंड के वार एपिसोड का काफी बेसब्री से इंतज़ार है।
Bigg Boss 19 Updates: पहले हफ़्ते के लिए नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट
पहले ही हफ़्ते में जिन घरवालों पर घर से बेघर होने का खतरा इस समय मंडरा रहा है, वो हैं:
- नतालिया जानोस्ज़ेक
- गौरव खन्ना
- अभिषेक
- नीलम गिरी
- तान्या मित्तल
- ज़ीशान क़ादरी
- प्रणित मोरे

फ़रहाना भट्ट की चौंकाने वाली वापसी
बता दें कि इस हफ़्ते का सबसे बड़ा ट्विस्ट ये है कि अभिनेत्री फ़रहाना भट्ट की वापसी। पहले दिन घरवालों के द्वारा बेदखल किए जाने के बाद, उन्हें एक खास गुप्त कमरे में भेज दिया गया था। गौरव खन्ना के द्वारा बिना किसी से सलाह लिए मुख्य घर में उनकी अप्रत्याशित वापसी ने प्रतियोगियों के बीच बड़ी दरार एंव तीखी बहस छेड़ दी है।
खाद्य राशन से मची अफरा-तफरी
घर में खाना देने का मुद्दा एक और गर्म विषय बन चुका है। घरवालों में असमान राशनिंग को लेकर झड़प हुई, और ऐसे में फरहाना के दोबारा घर में आने के फैसले के बाद उनके बीच मतभेद पैदा हो गए, जिससे तनाव और बढ़ गया।

कैप्टनसी टास्क और पहला कैप्टन
इस हफ़्ते सीज़न का पहला कैप्टेंसी टास्क भी हुआ। कुणिका सदानंद विजयी रहीं, जबकि बसीर अली को फरहाना ने अयोग्य घोषित कर दिया और वे इसमें भाग नहीं ले पाए।
थीम: ‘घरवालों की सरकार’
इस साल की थीम, ‘घरवालों की सरकार’, पहले से ही पावर प्ले, रणनीतिक चालें और विस्फोटक टकराव लेकर आई है, जिसने दर्शकों को बांधे रखा है।
Whom do you support?
Like for #FarhanaBhatt
RT for #BaseerAli #BiggBoss19 #BB19 #BiggBossLike. RT. pic.twitter.com/Q3KJ3ZvOvK
— Biggboss Khabri (@BiggbossKaTadka) August 29, 2025
सितारों से सजी प्रतियोगी लाइनअप
इस सीज़न के प्रतियोगियों में कुनिका सदानंद, गौरव खन्ना, नगमा मिराजकर, अमाल मलिक, अवेज़ दरबार, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, ज़ीशान क़ादरी, नतालिया जानोसज़ेक, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, बसीर अली और नेहल जैसी मशहूर हस्तियां और सोशल मीडिया हस्तियां शामिल हैं।
Read More: MPESB Paramedical Vacancy 2025 की लास्ट डेट हुई एक्सटेंड, ऐसे करें अप्लाई