संवाददाता:- गौरव कुमार
Ghaziabad Breaking: गाजियाबाद रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने ट्रेनों में चोरी और लूटपाट की घटनाओं पर नकेल कसते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त साजिद (24) को रेलवे स्टेशन गाजियाबाद के प्लेटफार्म नंबर 5-6 के पास विजय नगर साइड पुल से पकड़ा गया। पुलिस ने साजिद के पास से 25,000 रुपये मूल्य के पीली धातु के टॉप्स और एक आधार कार्ड बरामद किया है।
गिरफ्तारी और बरामदगी
Ghaziabad Breaking: शातिर अभियुक्त साजिद, निवासी प्रताप विहार, गाजियाबाद को पुलिस ने 20 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया। बरामद सामान में एक जोड़ी पीली धातु के टॉप्स और एक आधार कार्ड शामिल है। साजिद रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों को निशाना बनाकर उनके पर्स, मोबाइल, और अन्य कीमती सामान चुराने का काम करता था। चोरी के सामान को बेचकर वह धन अर्जित करता था।
पहले से कई मामले है दर्ज़
Ghaziabad Breaking: साजिद पर पहले से 6 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के मामले शामिल हैं।
1. आबकारी अधिनियम के तहत मु.अ.सं. 209/23
2. चोरी और संपत्ति छिपाने के मामले में मु.अ.सं. 1026/22
3. डकैती की योजना बनाते हुए मु.अ.सं. 1589/22
4. आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले
पुलिस ने क्या कहा
Ghaziabad Breaking: पुलिस का कहना है कि साजिद की गिरफ्तारी से क्षेत्र में हो रही चोरी और लूट की घटनाओं में कमी आएगी। अन्य थानों से उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। इस सफलता से यात्रियों की सुरक्षा में सुधार होने की उम्मीद है। उपनिरीक्षक सुधीर राठी, हेड कांस्टेबल हिमांशु मलिक, और अनुज मलिक की टीम ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad News: रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com