Lokhitkranti

Rapid Rail: नमो भारत ट्रेन के यात्री इस तरह पा सकेंगे किराए में 10% छूट

Rapid Rail

Rapid Rail: एनसीआरटीसी की ओर से एक अच्छी खबर आ रही है, जहाँ नमो भारत ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री अब कम पैसे में यात्रा कर सकेंगे। नमो भारत यात्रियों को लॉयल्टी बोनस के रूप में किराए पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। शनिवार को एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल ने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से लॉयल्टी पाइंट्स प्रोग्राम लांच किया। उन्होंने बताया कि मोबाइल एप “आरआरटीएस स्टेशन से लॉयल्टी पाइंट्स प्रोग्राम लांच किया।

प्लेस्टोर से डाउनलोड करें ऐप
Rapid Rail: एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल ने बताया कि ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आरआरटीएस कनेक्ट’ एप डाउनलोड करने वाले प्रत्येक नए उपयोगकर्ता को 500 लॉयल्टी पॉइंट प्रदान किए जा रहे हैं, जिनका मूल्य 50 है। यात्रियों को नमो भारत ट्रेन टिकट पर खर्च किए गए प्रत्येक रुपये के बदले एक लॉयल्टी पॉइंट मिलेगा, जिसका मूल्य 10 पैसे होगा। लॉयल्टी पॉइ्ट्स यात्रियों के आरआरटीएस कनेक्ट’ खाते में जमा होते रहेंगे। यात्री भविष्य में इन पॉइंट्स का प्रयोग टिकट खरीदने के लिए कर सकेंगे।

Rapid Rail
Rapid Rail: Passengers of the Namo Bharat train will be able to get a 10% discount on fares.

रेफेर करके भी कमा सकते है पॉइंट्स
Rapid Rail: इतना ही नहीं यात्री ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ एप को रेफर करके भी अतिरिक्त 500 लॉयल्टी पॉइंट पा सकते हैं, यानि इस तरह एप डाउनलोड करने पर किसी भी यात्री को सौ रुपये का लाभ तो खाता खुलते ही हो जाएगा। एमडी ने बताया कि लॉयल्टी पॉइंट्स एक वर्ष तक मान्य होंगे।

यह भी पढ़ें:- 

Supreme Court: अब सुप्रीम कोर्ट भी करेगा AI का इस्तेमाल

Aniruddh
Author: Aniruddh

अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Stories

नीम करोली बाबा कह गए, अच्छे दिन आने से पहले दिख जाते हैं ये 5 संकेत।
नीम करोली बाबा कह गए, अच्छे दिन आने से पहले दिख जाते हैं ये 5 संकेत।

क्या आम आदमी पार्टी दिल्ली में तीसरी बार सरकार बना पाएगी?

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
नीम करोली बाबा कह गए, अच्छे दिन आने से पहले दिख जाते हैं ये 5 संकेत।