Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दी है। मरने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
Ghaziabad News : वीडियो में युवक क्या कहा ?
वीडियो में युवक को ये कहते सुना जा रहा है कि गर्लफ्रेंड उसके पिता, जीजा और जीजा के छोटे भाई की वजह से मैं परेशान हूं। इस वजह से अपनी जिंदगी खत्म कर रहा हूं। मुझे आखिरी बार देख लो। ये वीडियो 16 दिसंबर का है। फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश करनी शुरु कर दी है।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला…
दरअसल, थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र के रहने वाले करण चौधरी ने 16 दिसंबर की रात को ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले उसने एक वीडियो बनाया जिसमें वह कह रहा है कि मेरी 6 साल उससे दोस्ती हुई थी। वो उत्तराखंड की रहने वाली है। तब से हमारे बीच अफेयर है। वो मुझसे बहुत प्यार करती थी। कुछ समय से उसके स्वभाव में बदलाव आ गया। उसने कई वादे किए थे, कि हमेशा मेरे साथ रहेगी। लेकिन, मई 2024 में उसकी दोस्ती उसके जीजा के छोटे भाई से हो गई, जिसके बाद उसका जीजा मोहित, उसके पिता पूरन और मोहित का छोटे भाई सोनू उसको धमकाने लगे। जान से मारने की बात कहते हैं। जिसके चलते उसने सुसाइड किया है।
Ghaziabad News : सुसाइड नोट में नाम और नंबर लिखे
करण चौधरी ने मरने से पहले लिखे सुसाइड नोट में गर्लफ्रेंड, जीजा और उसके भाई के मोबाइल नंबर भी लिखे हैं और सभी को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है। करण ने लिखा कि आत्महत्या के लिए मेरे घर वालों या दोस्तों को परेशान न किया जाए। मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने सुसाइड नोट और मृतक के भाई दीपक चौधरी की तहरीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
Ghaziabad News : मामले में क्या बोले ACP
इस मामले में जानकारी देते हुए ACP कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में करण के भाई दीपक की तरफ से तहरीर मिली है। जिनका नाम वीडियो में लिया है। उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad Update: गाजियाबाद के आकाश नगर में शराब के ठेके खुलने को लेकर स्थानीय लोगों ने किया विरोध
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।