ब्यूरो:- मनोज मिश्रा
Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बीते दिन बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया का आगमन डॉक्टर शशी जैन के आवास पर हुआ। इस कार्यक्रम में डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया ने हिंदू समाज को जागने जोड़ने और महाकुंभ में आमंत्रित करने के लिए कहा कि आज देश के अंदर रहने वाले भी धर्मी जयदी सोच रखने वाले और देश के अंदर दुश्मन देश के अंदर रहने वाले जिहादी और विधर्मी सोच रखने वाले सावधान हो जाइए। अब योगी मोदी तोगड़िया जी के एक विचार हो चले हैं और प्रयागराज में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिंदू समाज शामिल हो। विश्व में एकता का संदेश दें और विश्व हिंदुओं की रक्षा योगी मोदी और डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया मिलकर करेंगे।
Meerut News : कार्यक्रम में ये लोग रहे शामिल
इस कार्यक्रम में प्रदीप त्यागी प्रांत उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल डॉक्टर शिशिर जैन प्रांत अध्यक्ष इंडियन हेल्थ लाइन डॉ आशु मित्तल, प्रांत उपाध्यक्ष इंडियन हेल्थ लाइन प्रेमपाल चौहान, प्रांत उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, विभाग अध्यक्ष श्रीपाल विभाग मंत्री आदेश चौधरी जिला अध्यक्ष प्रांत मंत्री मंजू शर्मा रीना शर्मा जी महानगर कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला परिषद सीमा शर्मा, महानगर अध्यक्ष और जस्विनी नवदीप शुक्ला महानगर मंत्री अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद नरेंद्र शर्मा जी महानगर अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल आदि समस्त कार्यकर्ता शामिल रहे।
यह भी पढ़े…
Meerut News: योगी सरकार कांग्रेस के विधानसभा घेराव के कार्यक्रम से डर गई; जिला अध्यक्ष अवनीश काजला
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।