Ghaziabad Breaking News: ग़ाज़ियाबाद जिले में तीन लाख बकायेदारों को 135 करोड़ का फायदा होने जा रहा है यह फायदा 15 दिसंबर से लागू हो रही ओटीएस योजना के तहत होगा। इस योजना के तहत सीधे तौर पर तीन लाख बकाएदारों को 135 करोड़ रुपये के ब्याज से मुक्ति मिल जाएगी।
30 सितंबर तक के बकायेदारों को होगा लाभ
Ghaziabad Breaking News: विद्युत वितरण मंडल गाजियाबाद के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि निगम द्वारा ”एकमुश्त समाधान योजना” शुरू की जा रही है, जो विद्युत उपभोक्ता किसी कारणवश अपने विद्युत बिलों का भुगतान 30 सितंबर तक नहीं कर पाए और उन पर विद्युत बिलों का बकाया राजस्व चल रहा है, उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गई है। 15 दिसंबर के शुरू हो रही योजना में पहले पंजीकरण कर बकाएदार ब्याज में अधिकतम सौ प्रतिशत तक छूट का लाभ उठा सकते है।
कैसे बनें छूट के हकदार
Ghaziabad Breaking News: योजना के अंतर्गत सभी बकायेदार विद्युत उपभोक्ता अपने मूल बकाया राशि के 30 प्रतिशत तक अपने नजदीकी किसी भी जनसेवा केंद्र /सहज केंद्र/सरल केन्द्र /विद्युत विभाग कार्यालय अथवा अथवा www.uppcl.org के वेबसाइट पर लागिन कर बकाया धनराशि एकमुश्त अथवा किस्तों में जमा करा सकते हैं। जिन उपभोगताओं का पंजीकरण पहले हो जाएगा उन्हें अधिकतम छूट का लाभ प्राप्त होगा।
यह भी पढ़ें:-
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com