Hapur Update: खबर नगर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड पर मोहल्ला पटेल नगर से आ रही है जहाँ बाइक सवार एक छात्र को सड़क पर जा रहे एक युवक और उसके साथियों ने छात्र के पैर न छूने पर पिस्टल तान दी। छात्र ने जब भयभीत होकर पैर छू लिए तो आरोपियों ने किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
यह है पूरा मामला
Hapur Update: शहर के रेलवे रोड स्थित श्रीनगर कॉलोनी के रहने वाले देव शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की कि वह गुरुवार की दोपहर रेलवे रोड से होते हुए अपने घर जा रहा था। जैसे ही वे पटेल नगर वाले रास्ते पर पहुंचा तभी त्यागी नगर का रहने वाले एक युवक और कुछ अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया, इस दौरान उसकी बाइक की चाभी भी निकाल ली और उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया। आरोप है कि उस पर पैर छूने का दबाव बनाया, लेकिन विरोध करने पर एक युवक ने उस पर पिस्टल तान दी। इससे भयभीत होकर पीड़ित ने पैर छू लिए। जिसके बाद आरोपी ने इस घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।जिसके बाद पीड़ित कोतवाली पहुंचा और मामले की जानकी पुलिस को दी।
पुलिस ने क्या कहा
Hapur Update: सदर डीएसपी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पीड़ित छात्र की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com