Noida Big Update: खबर नोएडा के सेक्टर 75 से आ रही है जहाँ ग्रैंड किंग्स्टन सोसायटी में मंगलवार को 28 वर्षीय युवती का शव फ्लैट में मिला, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोर्स्टमॉटम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को देदी है।
पंखे से लटका मिला शव
Noida Big Update: मिली जानकारी से पता चला है की मृतक कशिश खोसला मूल रूप से पंजाब की रहने वाली है वह सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में कंप्यूटर इंजीनियर के पद पर काम करती थी। और सेक्टर-75 स्थित ग्रैंड किंग्स्टन सोसायटी में किराए के फ्लैट में रहती थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोर्स्टमॉटम के लिए भेज दिया है साथ ही फ्लैट की छान बीन करते वक़्त पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमे किसी को भी आत्महत्या का जिम्मेदार नहीं बताया गया है।
पुलिस ने क्या कहा
Noida Big Update: इस मामले में पुलिस ने कहा है की युवती ने मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिजनों को भी सूचना देदी गई। सुसाइड नोट को कब्जे में लिया गया है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर घटना की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-
Good News from Noida: नोएडा को मिला नए साल का तोहफा, पहाड़ों पर जाने के लिए बढ़ी बसों की संख्या
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com