ब्यूरो।
मनोज मिश्रा
Meerut News : जिला सहकारी बैंक मुख्यालय के सभागार में रविवार को को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन, मेरठ यूनिट का निर्वाचन सम्पन्न हुआ। यह चुनाव प्रदेश संरक्षक को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन उत्तर प्रदेश राजेश्वर सिंह (निर्वाचन अधिकारी) एवं भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ प्रभारी अनिल गुप्ता के नेतृत्व व मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
इस निर्वाचन में मेरठ एवं बागपत जिले के यूनियन से जुड़े सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सर्वसम्मति से हुए चुनाव में नागेंद्र कुमार सिंह को पुनः अध्यक्ष तथा अवधेश सरोज को मंत्री चुना गया।
Meerut News : कर्मचारियों और किसानों के हितों की रक्षा करेगी यूनियन
नवनिर्वाचित अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जिला सहकारी बैंक और उसके कर्मचारियों के अधिकारों एवं हितों की रक्षा के लिए यूनियन लगातार कार्य करती रहेगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि संगठन कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाएगा और समाधान के लिए हर स्तर पर प्रयास करेगा।

प्रांतीय संरक्षक राजेश्वर सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन सिर्फ कर्मचारियों के हित में ही नहीं, बल्कि प्रदेश के किसानों की बेहतरी के लिए भी कार्य करती है। सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों को सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराना ही संगठन का मूल उद्देश्य है।
Meerut News : सहकारी बैंकों की अहम भूमिका
अनिल गुप्ता ने कहा कि सहकारी बैंक प्रदेश की अर्थव्यवस्था और ग्रामीण क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। किसानों को समय पर ऋण और सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करना संगठन की प्राथमिकता है। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी जिम्मेदारी है कि कर्मचारियों और किसानों के हित में बेहतर कार्य करें।
यह भी पढ़े- Meerut News: होटल हार्मोनी इन में आयोजित हुआ ISCCM मेरठ CME, 150 देशों से आए डॉक्टर