Lokhitkranti

आनंदा के ब्रांड एंबेसडर बने प्रसिद्ध Chef Kunal Kapoor, फ्रोज़न उत्पादों को देंगे नया स्वाद

Chef Kunal Kapoor

Chef Kunal Kapoor : भारत की अग्रणी डेयरी और खाद्य कंपनी आनंदा ने आज घोषणा की कि मशहूर शेफ और कुकिंग आइकॉन कुणाल कपूर को अपने फ्रोज़न (रेडी-टू-ईट उत्पादों) के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।

यह साझेदारी उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले भारतीय स्वादों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय व्यंजनों को पहचान दिलाने के लिए एक अहम कदम है।

Chef Kunal Kapoor : बनाई जाएंगी नई रेसिपीज़

इस सहयोग के तहत, शेफ कुणाल कपूर विशेष रूप से आनंदा फ्रोज़न (रेडी-टू-ईट उत्पादों) के लिए नई-नई रेसिपीज़ तैयार करेंगे, जिन्हें न केवल भारत में बल्कि विश्वभर में निर्यात किया जाएगा। इन रेसिपीज़ के माध्यम से उपभोक्ताओं को भारतीय व्यंजनों का प्रामाणिक स्वाद और घर जैसा अनुभव मिलेगा।

Chef Kunal Kapoor
Chef Kunal Kapoor

आनंदा ने हमेशा से शुद्धता और गुणवत्ता को अपना मूल मंत्र माना है और इस साझेदारी के साथ कंपनी का उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं को सुविधाजनक और पौष्टिक विकल्प देना है, साथ ही भारतीय स्वादों को वैश्विक स्तर पर और अधिक लोकप्रिय बनाना है।

Chef Kunal Kapoor
Chef Kunal Kapoor

Chef Kunal Kapoor : फ्रोज़न को मिलेगी नई उच्चाईयां

आनंदा के चेयरमैन डॉ. राधेश्याम दीक्षित ने इस अवसर पर कहा कि “हमें प्रसन्नता है कि शेफ कुणाल कपूर जैसे प्रतिष्ठित और विश्वसनीय नाम हमारे साथ जुड़े हैं। उनके अनुभव और पाक कला के प्रति समर्पण से हमारे फ्रोज़न (रेडी-टू-ईट उत्पादों) को एक नई पहचान मिलेगी। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी न केवल उपभोक्ताओं को नया अनुभव देगी बल्कि भारतीय स्वादों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर और भी सशक्त बनाएगी।”

Chef Kunal Kapoor
Chef Kunal Kapoor

Chef Kunal Kapoor : कुणाल ने बताया गर्व का पल

शेफ कुणाल कपूर ने अपनी ओर से कहा कि“आनंदा के साथ जुड़कर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। आनंदा की शुद्धता और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता प्रेरणादायक है। मैं उत्साहित हूँ कि अपने अनुभव और रेसिपीज़ के माध्यम से मैं उपभोक्ताओं तक प्रामाणिक और स्वादिष्ट भारतीय व्यंजन पहुँचाऊँगा, जो विश्वभर में पसंद किए जाएँगे।”

आनंदा और शेफ कुणाल कपूर की यह साझेदारी भारतीय डेयरी और फूड इंडस्ट्री में एक नया अध्याय लिखेगी, जहाँ परंपरा और आधुनिकता का मेल उपभोक्ताओं के लिए एक अनोखा अनुभव लेकर आएगा।

यह भी पढ़े- Bihar Elections : लालू यादव ने मजाकिया अंदाज में पीएम मोदी पर साधा निशाना

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?