GDA : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से बड़ी खबर सामने आई हैं। (GDA) ने वैशाली क्षेत्र में अवैध निर्माणों और कब्जों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की है।
प्राधिकरण की टीम ने दो भूखंडों पर अनियमित निर्माणों को ध्वस्त किया और सेक्टर-3 में प्राधिकरण की भूमि पर चल रही अवैध गोशाला को हटाकर जमीन को मुक्त कराया। इस अभियान का उद्देश्य शहर की नियोजित विकास योजनाओं को बनाए रखना और अवैध कब्जों पर अंकुश लगाना है।
GDA : कहा हुई कार्रवाई ?
सबसे पहले भूखंड संख्या-308, सेक्टर-1, वैशाली पर निशाना साधा गया। यहां निर्माणकर्ता सुभाष चंद मनोज द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत अवैध निर्माण किया गया था। प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर की मदद से इन निर्माणों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इसी प्रकार, भूखंड संख्या-318, सेक्टर-3ए, वैशाली पर निर्माणकर्ता विपुल रस्तौगी और अन्य के द्वारा भवन की छत पर किए गए अनधिकृत निर्माण को भी नष्ट किया गया। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अवैध निर्माण न केवल सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते हैं।

GDA : बिना इजाजत चल रही थी गोशाला
कार्यवाही का एक महत्वपूर्ण हिस्सा सेक्टर-3 में GDA की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर चलाई जा रही गोशाला का विस्थापन रहा। इस गोशाला का संचालन बिना किसी अनुमति के किया जा रहा था, जो प्राधिकरण की संपत्ति पर अतिक्रमण का स्पष्ट मामला था। टीम ने गोशाला को हटाकर जमीन को पूरी तरह मुक्त करा लिया।
GDA : अवैध निर्माणों पर लगातार हो रही कार्यवाही
इस अभियान में प्राधिकरण की पूरी टीम सक्रिय रही। प्रवर्तन प्रभारी जोन-06 के अलावा सहायक अभियंता, अवर अभियंता, समस्त सुपरवाइजर स्टाफ और प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मी बल मौके पर उपस्थित थे। उनकी उपस्थिति ने कार्यवाही को सुचारू रूप से संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। GDA के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जा रहे हैं ताकि अवैध निर्माणों और कब्जों पर काबू पाया जा सके।
यह भी पढ़े- Meerut News : एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब चुनाव में पैनलों की जोरदार एंट्री, नामांकन से गरमााया माहौल