रिपोर्टर- जसबीर
Hapur News: जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार “संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन (HEW)” योजना के अंतर्गत सितंबर माह में 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में 03 सितम्बर 2025 को जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह के नेतृत्व में बाबू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना से जुड़ा जनजागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Hapur News: संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन योजना के अंतर्गत जागरूकता
कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। वन स्टॉप सेंटर से सेंटर मैनेजर सोनिया और काउंसलर रविता चौहान ने प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। साथ ही पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु सहयोग का आश्वासन दिया गया।

Hapur News: वन स्टॉप सेंटर व हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी
कार्यक्रम के दौरान वन स्टॉप सेंटर की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया। सोनिया और रविता चौहान ने बताया कि यह केंद्र महिलाओं और बालिकाओं को एक ही स्थान पर आवश्यक सहायता और सेवाएं उपलब्ध कराता है। इसके साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबर 181, बाल हेल्पलाइन 1098, आपातकालीन नंबर 112, महिला पावरलाइन 1090, एम्बुलेंस सेवा 102, 108 और अन्य जरूरी नंबरों की जानकारी भी साझा की गई।
कार्यक्रम में सीएससी प्रभारी, प्रोग्राम मैनेजर आशाएं और एएनएम की सक्रिय भागीदारी रही। उन्होंने उपस्थित महिलाओं और समुदाय के लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने और समाज में बालिकाओं की शिक्षा एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देने का संदेश दिया। इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाना तथा उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाकर आत्मनिर्भर बनाना था।
यह भी पढ़े- Meerut News : उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए नई पहल, मेरठ में हर हफ्ता इस दिन लगेगा बिजली सेवा शिविर