Lokhitkranti

Meerut News : झूठे केस लगाकर लोगों से करते थे ठगी, पुलिस दफ्तर के बाहर शिव सेना ने किया प्रदर्शन

Meerut News

ब्यूरो।

मनोज मिश्रा

Meerut News : मेरठ में जालसाजों व ब्लैक मेलरों पर कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर शिव सेना (उद्धव) मेरठ इकाई द्वारा महानगर प्रमुख मोहित त्यागी के नेतृत्व में एस. एस. पी. कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि कुछ जालसाज व ब्लैकमेलर आम जनता को टारगेट बनाकर उन पर फर्जी मुकदमे व फर्जी शिकायतों को कर, बाद में समझौते के नाम पर अवैध वसूली का धंधा कर रहे हैं।

Meerut News : समाज के लिए ऐसे लोग हानिकारक

इसी तरह का अवैध कार्य करने वाला दम्पत्ति मोहल्ला पुटठी दरवाजा, कस्बा व थाना परिक्षितगढ़ जिला मेरठ का नीटू कुमार व उसकी पत्नी ममता है, यह दम्पत्ति सर‌कारी कर्मचारियों की झूठी शिकायते कर व उनपर झूठे मुकदमे दर्ज कर समझौते का दवाब बनाकर अवैध वसूली करता है तथा अपनी नाबालिग बेटी से झूठी छेड़-छाड़ का डर दिखाकर पैसे वसूली का भी कार्य करता है, ऐसे लोग सभ्य समाज में रहने लायक नहीं है, इसी लिए आज पीड़ितो को साथ लेकर शिव सेना ऐसे ब्लैकमेलरों पर कार्यवाही की मांग कर रही है। ज्ञापन एस एस पी डा विपिन ताड़ा ने लेकर तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया।

Meerut News

Meerut News

Meerut News

Meerut News : प्रदर्शन में कौन-कौन शामिल ?

प्रदर्शन करने वालो में अवनीश आर्य, रविराज महलोरिया कमल प्रजापति, सनी प्रधान, शौकत सलमानी, दिनेश कुमार सिंघल, अमित कन्नौजिया रजनीश सेठी, जसवीर सिंह, विकास कुमार, प्रथम सूद, आर्यन कोरी, अहसान, साजिद, शुऐब, प्रिंस कोरी, मुकुल सैनी, अमरनाथ, वाहिद, आरिफ, प० देवदत्त शास्त्री, फिरौस, रजिया ,आरिफ, पूनम गुप्ता, मुदस्सिर चौहान, प्रदीप सक्सेना, मुकेश शर्मा (अभिनेता), योगेश कौशिक, मुजाहिद, अलीशा, आकाश कनौजिया, अशोक चतुर्वेदी, अर्जुन, मनोज, नाजमा, सितारा, आदेश आर्य, रश्मि, योगेन्द्र, अरविंद, गौरव, माणिक, दीपक, कपिल, सुभाष, जोगेन्दर, नवीन चौधरी, सुक्खन सिंह, नत्थू सिंह कुशावली, सहदेव, नवाब, विनोद, मनोज, गजेन्द्र सिंह, रामदास, ताराचंद, ओमवीर, सीताराम, आदि सैकड़ों की संख्या में शिव सैनिक शामिल रहे।

यह भी पढ़े- Ghaziabad Police : 5 सितंबर से होगा रूट डायवर्जन, जानिये किस रास्ता का कर सकते हैं प्रयोग

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?