रिपोर्टर- कमलदीप
Ghaziabad Top News : गाजियाबाद के मोदीनगर से बड़ी खबर सामने आई हैं। जहां 25 साल बाद सीकरी माता मंदिर को उसका चोरी हुआ घंटा मिल गया है।
यह खबर खुद में इतनी खास इसलिए हैं क्योंकि यह घंटा 25 साल पुराना है और इसकी कीमत भी लाखो में हैं।
Ghaziabad Top News : कब चोरी हुआ था घंटा ?
यह घंटा सन 2000 में मंदिर से चोरी हुआ था और 51 किलो वजनी यह घंटा दो माह बाद ही उस समय पुलिस ने तीन बदमाशो को गिरफ्तार कर बरामद कर लिया था ! लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस के बदमाशों को गिरफ्तार करने के बावजूद मंदिर को उस समय यह घंटा वापस नहीं दिया गया और यह पिछले 25 सालों से मोदीनगर थाने के मालखाने पड़े रहा है।

Ghaziabad Top News : पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने दिया आदेश
पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ के आदेश पर गुरुवार को घंटे को मंदिर समिति को सम्मान सौंपा गया। इस मौके पर मंदिर के पूजारी और स्थानीय लोग बेहद प्रसन्न नजर आए।
Ghaziabad Top News : कितनी हैं कीमत ?
इस घंटे की कीमत जानकारों के मुताबिक 2 से ढाई लाख रुपए बताई जा रही हैं। इसको बनाने के लिए तांबा, पीतल और मिश्र धातु का इस्तेमाल किया गया हैं। आप इसके वजन का इसी बात से अंदाजा लगा सकते है कि इसको उठाने के लिए लोगों की जरुरत पड़ी।
Ghaziabad Top News : क्या बोले ग्रामीण ?
घंटे मिलने पर ग्रामीण काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि यह हमारी 25 साल पुरानी आस थी और आखिरकार माता की कृपा से यह पूरी भी हो गई। अब दोबारा यह घंटा माता के दरबार की शोभा बढ़ाएंगा और इसके साथ ही ग्रामीणों को इस कदम के लिए पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ का भी आभार जताया।
यह भी पढ़े- TB Free Program : क्यूब रूट फाउंडेशन का सराहनीय कदम, 5वें माह भी दिया TB रोगियो को पोषाहार