Lokhitkranti

Viral News : नौकरानी ने किया ऐसा काम, लग गया 8 लाख का जुर्माना

Viral News

Viral News : सिंगापुर से ऐसा मामला सामने आया है जिसको जानकर सभी हैरान रह गए। आपने कभी न कभी तो अपने घर के काम में मदद के लिए कोई नौकरानी रखी ही होगी।

जो सफाई, बर्तन मांजने से लेकर आपके बाकी सभी कामो में आपका साथ देती होगी। लेकिन अगर हम आपको बताए कि सिंगापुर में एक नौकरानी ने ऐसी गलती कर दी जिसके लिए उसपर आठ लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया गया। क्या आपको इस बात में कोई दम नजर आया।

Viral News : क्या था मामला ?

सिंगापुर उन देशों में आता जो अपनी खूबसूरती से लेकर कानूनों के लिए जाना जाता हैं। वह देश न सिर्फ विकसित है बल्कि हर साल टूरिस्टों के पसंदीदा जगहों में से एक जगह बना हुआ हैं। सिंगापुर में एक नियम हैं कि आप एक वक्त पर एक ही जगह पर काम कर सकते है। इसके साथ ही आपको अपने एंप्लॉयर के प्रति वफादार भी रहना होगा और किसी दूसरी नौकरी को बिना उनकी इजाजत के ज्वाइन नही करना होता।

Viral News
Viral News

Viral News :  मालिक पर भी लगा जुर्माना

सिंगापुर मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 53 साल की पिडो एर्लिडा ओकैम्पो 1994 से काम कर रही है। ऐसे में उन्होंने कुल मिलाकर चार जगह काम किया है। लेकिन इस बीच उन्होंने ज्यादा पैसे कमाने के लिए  नौकरी के बाद कुछ समय वह सोह नाम के व्यक्ति के घर की सफाई की। वह महीने में लगभग दो बार सोह के घर जाया करती थी।

यह बात सोह ने भी कबूली है। जिसके बाद कोर्ट ने सेविका पिडो पर 13000 singapuri  dollar यानी 8.8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और उसे काम पर रखने के लिए सोह पर 7000 singapuri  dollar का जुर्माना लगाया। हमें यह जानकारी  चैनल न्यूज एशिया पर प्रकाशित खबर से मिली हैं।

यह भी पढ़े- Hapur Latest News : हापुड़ में आईएएस-पीसीएस कोचिंग सेंटर का निरीक्षण

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?