Crime News: गाजियाबाद से अवैध पटाखो की जब्ती की खबर सामने आई हैं। यह मामला थाना अंकुर विहार का है जिसमें पुलिस के आतिशबाजी के पटाखों से भरे हुए कार्टून जब्त किये और इसके साथ ही एक आरोपी भी गिरफ्तार हुआ हैं।
थाना अंकुर विहार पुलिस टीम टीम के द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
Crime News: क्या हुआ बरामद ?
पुलिस को इस बरामदगी में 17 पटाखो के कार्टून मिले है। इन सभी कार्टून में पटाखे मिश्रित है। जिसमें हर तरह के कुछ पटाखे शामिल थे।
Crime News: क्या हैं खबर ?
गिरफ्तार आरोपी का नाम राजेश भारती है और वह चमन विहार से गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी पर धारा 125/287 बीएनएस व 5/9B(1)(b) विस्फोटक अधिनियम-1884 के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया हैं।

Crime News: पुलिस पूछताछ में आरोपी ने क्या बताया ?
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि यह अवैध पटाखें दीपावली पर बिक्री के लिये एकत्रित कर रखे थे जिस दौरान इन्हें अधिक दामों पर लोगो को बेचकर मुनाफा कमाया जाएगा परन्तु उससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया।
Crime News: पुराने मामलो की हो रही जांच
पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी के किसी पुराने मामले मे शामिल होने की जांच कर रही हैंं। गिरफ्तार आरोपी के बारे में तहकीकात की जा रही हैं कि क्या उसका इससे पहले किसी केस में नाम आया है कभी या नहीं।
Crime News: पटाखो पर सुप्रीम बैन
पिछले दो साल से सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में पटाखो के इस्तेमाल पर बैन लगा रखा हैं। सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली से पहले टिप्पणी भी की थी कि लोगों को मरने के लिए नहीं छोड़ा जा सकता। जहां एक तरफ प्रदूषण का स्तर दिल्ली-एनसीआर मे काफी ज्यादा है। ऐसे में इस तरह के मामले न सिर्फ यह दिखाते हैं कि कुछ लोग आम इंसानी जरुरत जैसे ताजी हवा, पानी से भी खिलवाड़ करने में पीछे नहीं हटते।
यह भी पढ़े- Sunder Deep Engineering College में ‘दीक्षारंभ’ का भव्य आयोजन