Women World Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 (Women World Cup 2025) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार स्क्वाड में कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जिनमें सबसे खास नाम है एयमन फातिमा, इन्होने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था।
एयमन फातिमा पर रहेगी नजर
20 वर्षीय एयमन फातिमा ने मई में खेले गए पाकिस्तान महिला नेशनल टी20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिली है। यह उनका पहला वनडे वर्ल्ड कप होगा और सभी की निगाहें उनकी शानदार बल्लेबाजी पर रहेंगी।
पहली बार वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी
एयमन के अलावा कई खिलाड़ी पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगी। इनमें नतालिया परवेज, रमीम शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शव्वाल जुल्फिकार और सैयदा अरोब शाह शामिल हैं।
Pakistan have become the fourth side to reveal their squad for the upcoming #CWC25 https://t.co/IUMyGOcRWF
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) August 25, 2025
फातिमा सना को मिला कप्तानी
पाकिस्तान की अगुवाई ऑलराउंडर फातिमा सना करेंगी, जबकि मुनीबा अली सिद्दीकी उप-कप्तान होंगी। टीम उम्मीद कर रही है कि कप्तान के नेतृत्व में यह वर्ल्ड कप उनके लिए यादगार साबित होगा।
ग्रुप मैच और स्थान
पाकिस्तान अपने सभी ग्रुप मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। टीम का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर को बांग्लादेश से होगा। टूर्नामेंट का आयोजन 30 सितंबर से 2 नवंबर 2025 तक किया जाएगा।

क्वालिफायर से वर्ल्ड कप तक
पाकिस्तान ने अप्रैल में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के जरिए इस टूर्नामेंट में जगह बनाई थी। उस समय पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश जैसी मजबूत टीमों को हराते हुए अजेय रहते हुए पहला स्थान हासिल किया था।
साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले तैयारी
वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान महिला टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 16 से 22 सितंबर तक लाहौर में होगी। इससे पहले खिलाड़ी 29 अगस्त से शुरू होने वाले 14 दिन के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगी।
Women World Cup 2025: पाकिस्तान का स्क्वाड
फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उपकप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एयमन फातिमा, नाशरा संदहु, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहैल, रमीम शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शव्वाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज़, सैयदा अरोब शाह।
रिजर्व खिलाड़ी: गुल फ़िरोज़ा, नजीहा अल्वी, तुबा हसन, उम्मे हानी, वहीदा अख्तर।
Read More: Delhi Metro Fare Hike 2025: मेट्रो यात्री हो जाए सावधान! DMRC ने बढ़ा दिया इतना किराया