बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) न सिर्फ अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, बल्कि फिटनेस को लेकर भी लोगों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। 70 साल की उम्र में भी उनकी मेहनत और अनुशासन ने यह साबित कर दिया है कि अगर जज्बा हो तो उम्र महज एक संख्या बनकर रह जाती है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया दमदार वर्कआउट वीडियो
आज 19 अगस्त को अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वे शर्टलेस होकर पसीने से लथपथ जिम में लैट पुलडाउन एक्सरसाइज करते नजर आए। वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ”जिंदगी साइकिल चलाने जैसी है, बैलेंस बनाए रखने के लिए लगातार आगे बढ़ते रहना जरुरी है।
पहले भी शेयर कर चुके हैं फिटनेस की झलक
यह पहली बार नहीं है जब अनुपम खेर ने अपने फिटनेस जर्नी की झलक फैन्स को दिखाई हो। इससे पहले उन्होंने अपनी टोंड बैक की मोनोक्रोम तस्वीरें भी शेयर की थीं और मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा था कि सही जा रहा हूं ना?

अनुपम खेर का यह फिटनेस सफर उन सभी के लिए प्रेरणा है जो मानते हैं कि बढ़ती उम्र में फिट रहना मुश्किल है। उनकी मेहनत और आत्मविश्वास इस बात का सबूत है कि अगर इच्छाशक्ति हो तो कोई भी उम्र फिटनेस के लिए बाधा नहीं बन सकती।
Anupam Kher अपकमिंग फिल्म
हाल ही में अनुपम खेर अपनी फिल्म तनवी द ग्रेट को लेकर चर्चा में बने हुए थे। यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमा हॉल में दस्तक दी थी। वही अब अनुपम खेर अपनी अपकमिंग फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर भी छाए हुए है। यह फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी।