गाजियाबाद: राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले एक युवक को साइबर ठगों (Cyber Crime) ने शेयर ट्रेडिंग का लालच देकर 38.79 लाख रुपये की चपत लगा दी। ठगों ने पहले निवेश पर मुनाफा दिखाकर भरोसा जीता और बाद में टैक्स व मनी लांड्रिंग की जांच का बहाना बनाकर रकम ऐंठ ली। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
टेलीग्राम ग्रुप से हुई शुरुआत
पीड़ित रोनित कुमार ने बताया कि 17 जुलाई को उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जहां शेयर ट्रेडिंग से जुड़े टिप्स दिए जा रहे थे। शुरुआत में उन्हें छोटे-छोटे निवेश पर मुनाफा लौटाकर विश्वास में लिया गया।
क्रिप्टोकरंसी में निवेश का लालच
ठगों ने बाद में क्रिप्टोकरंसी में निवेश करने की सलाह दी। रोनित को पहले दिन ही 1,000 रुपये के निवेश पर 1,650 रुपये और 6,000 रुपये के निवेश पर 8,327 रुपये लौटाए गए। इससे उन्हें भरोसा हो गया और वे लगातार निवेश करते गए।

मनी लांड्रिंग का डर दिखाकर वसूली
जब रोनित ने अपनी रकम निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने टैक्स भुगतान का बहाना बनाया और धनराशि ट्रांसफर करने को कहा। इसके बाद उन्हें बताया गया कि उनका खाता मनी लांड्रिंग की जांच में आ गया है और रकम निकालने के लिए और पैसे जमा कराने होंगे।
Cyber Crime: 49 बार में 38 लाख रुपये की ठगी
पीड़ित से 5 अगस्त तक कुल 49 बार में 38.79 लाख रुपये ठगों के बताए खातों में ट्रांसफर कराए गए। ठगी का एहसास होने पर रोनित ने तुरंत साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ अपनी रकम वापस दिलाने की मांग की।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जिन खातों में रुपये भेजे गए हैं, उन्हें फ्रीज कराया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा।
Read More: 15 August पर सुरक्षा कड़ी, गाजियाबाद में चला विशेष अभियान