Lokhitkranti

Kartik Purnima Mela 2025: आगामी मेले को लेकर हापुड़ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बड़ी बैठक

Kartik Purnima Mela 2025

Kartik Purnima Mela 2025: हापुड़ में जिलाधिकारी श्री अभिषेक पांडे की अध्यक्षता में गढ़मुक्तेश्वर गंगा घाट पर आयोजित होने वाले आगामी कार्तिक पूर्णिमा मेला 2025(Kartik Purnima Mela 2025) की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मेले को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए विस्तृत चर्चा हुई।

Kartik Purnima Mela 2025: श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए समय रहते सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं। उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए, ताकि गंगा घाट और आसपास का क्षेत्र स्वच्छ और सुव्यवस्थित बना रहे।

Kartik Purnima Mela 2025
Kartik Purnima Mela 2025

Kartik Purnima Mela 2025: समय पर समस्याओं का समाधान

बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी अधिकारी मेले से पहले स्थल का भ्रमण कर वहां की स्थिति का आकलन करें। जहां कहीं भी कोई समस्या नजर आए, उसका समाधान तुरंत किया जाए, ताकि मेले के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कार्तिक पूर्णिमा मेला धार्मिक आस्था का बड़ा पर्व है, इसलिए इसकी सुरक्षा, स्वच्छता और सुचारु संचालन को प्राथमिकता दी जाए। प्रशासन का लक्ष्य है कि आने वाले सभी श्रद्धालु मेले का आनंद शांति और सुविधा के साथ ले सकें।

यह भी पढ़े : Pride of India Award: कविताओं के शौक ने दिलाई राष्ट्रीय पहचान, कैप्टन नरेंद्र कुमार को मिलेगा यह खास अवार्ड

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?