Lokhitkranti

Ghaziabad News : अपनेपन के अहसास से भर आई आंखे, रोटरी क्लब साहिबाबाद ने जीता दिल

Delhi News

Ghaziabad News : आज साहिबाबाद से बड़ी खबर सामने आई हैं। दरअसल रोटरी क्लब साहिबाबाद के द्वारा बालाजी विहार, हिंडन रोड पर स्थित आंगन और आंचल वृद्धाश्रम में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Ghaziabad News : राशन में क्या- क्या दिया ?

इस दौरान आश्रम में रह रहे वृद्ध जनों तथा डे केयर में रह रहे बच्चों के लिए एक माह का राशन उपलब्ध कराया गया । इस सामान में मुख्य रूप से आटा, चावल, दालें, रिफाइंड तेल, सरसों का तेल, देसी घी, पोहा, सूजी बेसन, दलिया,ओट्स, मैगी, चीनी,चाय पत्ती, बिस्कुट, रस्क, सभी तरह के मसाले, नहाने व कपड़े धोने के साबुन, सर्फ, शैंपू, हार्पिक, फिनायल, वाइपर, डस्टर एवं वस्त्र इत्यादि वस्तुएं शामिल थी।

Delhi News

Ghaziabad News : कौन- कौन रहा मौजूद ?

कार्यक्रम में रोटरी क्लब साहिबाबाद के अध्यक्ष शलभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विभा सिंह, क्लब सदस्य गण तरु अग्रवाल, किरण मक्कड़, कविता जिंदल, अरुण शर्मा,वीरेंद्र सिंह, पूजा गुप्ता, रुद्राक्ष गुप्ता के साथ-साथ आंगन और आंचल की संचालिका सुदर्शना, आश्रम का स्टाफ तथा आश्रम में रह रहे वृद्धजन एवं बच्चे उपस्थित रहे l

Delhi News
Delhi News

Ghaziabad News : क्यों जरुरी हैं यह कार्यक्रम ?

इस तरह के कार्यक्रम वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धों को कुछ समय के लिए खुशी देने का काम करते हैं। इन आश्रमों में कई लोग कोई अपना इस दुनिया में न होने के कारण रहते हैं तो कुछ लोग अपनों के कारण यहां रहते हैं। ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम से इन वृद्धों को न सिर्फ उनकी जरुरत का सामान मिल जाता हैं बल्कि कुछ समय के लिए अपनेपन का अनुभव होता हैं।

Ghaziabad News : काबिल-ए-तारीफ हैं कार्य

रोटरी क्लब साहिबाबाद की इस पहल की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम हैं। वृद्धों और बच्चों के लिए उठाया गया उनका यह कदम प्रशंसा योग्य हैं। क्लब की ओर से आमतौर पर इस तरह के काफी योगदान किये जाते हैं।

यह भी पढ़े- Delhi News: कैबिनेट मंत्री ने जनता से की मुलाकात, कॉलोनियों और बस्तियों पर कही बड़ी बात

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?