Lokhitkranti

Ind vs ENG: Akash Deep की एक हरकत ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुआ विवाद

Akash Deep

Akash Deep: भारत और इंग्लैंड (Ind vs ENG) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवें टेस्ट में एक दिलचस्प और विवादास्पद दृश्य देखने को मिला। भारतीय तेज गेंदबाज अकाश दीप (Akash Deep) ने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट को आउट करने के बाद उन्हें कुछ इस अंदाज में ‘सेंड-ऑफ’ दिया, जो चर्चा का विषय बन चूका है।

अकाश दीप ने डकेट को आउट करने के बाद न सिर्फ उन्हें देखा, बल्कि उनके कंधे पर हाथ रखते हुए कुछ बातें भी कीं। यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद क्रिकेट जगत से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई।

Akash Deep को लेकर शास्त्री और एथरटन के बीच हुआ चर्चा

तीसरे दिन के खेल से पहले पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने स्काई स्पोर्ट्स पर इस मुद्दे पर चर्चा की। एथरटन ने कहा, “सोचिए कोई खिलाड़ी विव रिचर्ड्स को आउट करने के बाद उनके कंधे पर हाथ रख दे, मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आता। ये एक गैर-संपर्क खेल है, ऐसे व्यवहार से समस्याएं खड़ी हो सकती हैं।”

इसपर रवि शास्त्री ने हंसते हुए मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि अगर एथरटन ने मेरे कंधे पर हाथ रखा होता, तो मैं कहता ‘रास्ता दो’।

क्या था Akash Deep का इरादा?

बेन डकेट ने अकाश दीप के खिलाफ आक्रामक शॉट्स खेलते हुए 43 रन बनाए थे। अकाश ने आखिरकार उन्हें आउट किया, लेकिन आउट करने के बाद जिस तरह उन्होंने डकेट के कंधे पर हाथ रखा और बातचीत की, वह कुछ विशेषज्ञों को असहज लगा।

Akash Deep
Akash Deep

एथरटन ने क्रिकेट को बताया भावनात्मक

एथरटन ने यह भी कहा कि यह एक भावनात्मक खेल है, और खिलाड़ियों को मैदान पर प्रतिक्रिया देने की आजादी होनी चाहिए। लेकिन, जब बात शारीरिक संपर्क की हो, तो सावधानी जरूरी है। एक अलग मिजाज वाला खिलाड़ी इस व्यवहार को गलत समझ सकता है और प्रतिक्रिया में कुछ ऐसा कर सकता है, जिसका उसे बाद में पछतावा हो।

Ind vs ENG: Akash Deep
Ind vs ENG: Akash Deep

शास्त्री ने दी चेतावनी

रवि शास्त्री ने कहा कि खेल के मैदान पर कोई शारीरिक संपर्क नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे विवाद बढ़ सकता है। हो सकता है उस वक्त डकेट कुछ और सोच रहे हों, लेकिन अगर कोई और खिलाड़ी होता, तो मामला बिगड़ सकता था। चूंकि करोड़ों लोग यह मैच देख रहे हैं, इसलिए मैच रेफरी को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ सकती है।

Read More: Arun Jaitley: अपने ही बयान-बाजी में फसे राहुल गांधी, जेटली के बेटे ने दिखाया आइना

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?