Lokhitkranti

मालदीव में कुक दिलीप का विदेशी स्वैग! Farah Khan भी रह गईं हैरान, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

Farah Khan

बॉलीवुड की बिंदास कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या शो नहीं, बल्कि उनके सुपरस्टार कुक दिलीप (Cook Dilip) हैं! कुक दिलीप के इतने चर्चे हैं कि बड़े बड़े सेलिब्रिटीज भी उनसे उनके खाने के मिलने आते हैं। दिलीप का व्यवहार और खाने का स्वाद लोगों को बहुत पसंद आता है।

फराह खान के कुक दिलीप इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं। उनके खाने का स्वाद और उनका मजेदार अंदाज़ सबका दिल जीत रहा है। अब दिलीप का नया अंदाज़ देखकर खुद फराह खान भी हैरान हैं।

Farah Khan अपने कुक दिलीप संग कर रही एंजॉय

फिलहाल फराह खान अपने कुक दिलीप और मैनेजर के साथ मालदीव वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात ये रही कि जैसे ही कुक दिलीप ने मालदीव की ज़मीन पर कदम रखा, उन्होंने अपना लुक ही बदल डाला! सुनहरे बालों (ब्लॉन्ड लुक) में दिलीप को देखकर फराह तक उन्हें पहचान नहीं पाईं।

Farah Khan: cook dilip
Farah Khan: cook dilip

दिलीप वेकेशन का वीडियो वायरल

फराह द्वारा शेयर किए गए वायरल वीडियो में दिलीप कभी वाटर मोटर राइड पर नज़र आते हैं तो कभी बनाना बोट पर ठहाके लगाते दिखते हैं। इतना ही नहीं, वो और फराह के मैनेजर मिलकर इतने मस्ती करते हैं कि खुद फराह अकेली पड़ जाती हैं! लेकिन ये ट्रिप उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि फराह अपने कुक की मेहनत से इतनी खुश हैं कि उन्होंने उनके बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी दाखिला दिलवाया है।

मालदीव वाला स्वैग और Farah Khan का दिलदार अंदाज

वीडियो पर यूजर्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “ऐसी बॉस होनी चाहिए!” तो किसी ने कहा, “आज के दौर में कोई मालिक ऐसा करता है क्या? फराह खान को सलाम!”दिलीप का ये मालदीव वाला स्वैग और फराह का दिलदार अंदाज़ इस वक्त B-Town का सबसे हॉट टॉपिक बन गया है!

राइटर – तनुश्री

Read More: Lottery in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर शुरू होगा लॉटरी सिस्टम, लोगों को मिलेगा करोड़पति बनने का मौका

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?