बॉलीवुड की बिंदास कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या शो नहीं, बल्कि उनके सुपरस्टार कुक दिलीप (Cook Dilip) हैं! कुक दिलीप के इतने चर्चे हैं कि बड़े बड़े सेलिब्रिटीज भी उनसे उनके खाने के मिलने आते हैं। दिलीप का व्यवहार और खाने का स्वाद लोगों को बहुत पसंद आता है।
फराह खान के कुक दिलीप इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं। उनके खाने का स्वाद और उनका मजेदार अंदाज़ सबका दिल जीत रहा है। अब दिलीप का नया अंदाज़ देखकर खुद फराह खान भी हैरान हैं।
Farah Khan अपने कुक दिलीप संग कर रही एंजॉय
फिलहाल फराह खान अपने कुक दिलीप और मैनेजर के साथ मालदीव वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात ये रही कि जैसे ही कुक दिलीप ने मालदीव की ज़मीन पर कदम रखा, उन्होंने अपना लुक ही बदल डाला! सुनहरे बालों (ब्लॉन्ड लुक) में दिलीप को देखकर फराह तक उन्हें पहचान नहीं पाईं।

दिलीप वेकेशन का वीडियो वायरल
फराह द्वारा शेयर किए गए वायरल वीडियो में दिलीप कभी वाटर मोटर राइड पर नज़र आते हैं तो कभी बनाना बोट पर ठहाके लगाते दिखते हैं। इतना ही नहीं, वो और फराह के मैनेजर मिलकर इतने मस्ती करते हैं कि खुद फराह अकेली पड़ जाती हैं! लेकिन ये ट्रिप उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि फराह अपने कुक की मेहनत से इतनी खुश हैं कि उन्होंने उनके बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी दाखिला दिलवाया है।
Bollywood director Farah Khan’s memorable Maldivian adventurehttps://t.co/yIhnj6noxc
— sun.mv (@sunbrk) July 31, 2025
मालदीव वाला स्वैग और Farah Khan का दिलदार अंदाज
वीडियो पर यूजर्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “ऐसी बॉस होनी चाहिए!” तो किसी ने कहा, “आज के दौर में कोई मालिक ऐसा करता है क्या? फराह खान को सलाम!”दिलीप का ये मालदीव वाला स्वैग और फराह का दिलदार अंदाज़ इस वक्त B-Town का सबसे हॉट टॉपिक बन गया है!
राइटर – तनुश्री