PM Modi Maldives Visit: शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मालदीव की राजधानी माले में भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू खुद एयरपोर्ट पहुंचे.
माले में पीएम मोदी का भव्य स्वागत (PM Modi Maldives Visit)
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने माले एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया. उनके स्वागत के दौरान मोइज्जू के कैबिनेट मिनिस्टर भी वहां मौजूद रहे. राष्ट्रपति मोइज्जू ने पीएम से गले मिलकर उनका स्वागत किया.

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने 2 दिवसीय आधिकारिक दौरे पर मालदीव पहुंचे. दरअसल, इस साल मालदीव के स्वतंत्रता दिवस की 60वीं वर्षगांठ है और इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक मुख्य अतिथि के रूप में निमंत्रण दिया गया है. इस दौरान इन दोनों देशों के बीच कई मुद्दों को लेकर चर्चा होने की संभावना बताई जा रही है।
पारंपरिक तरीके से हुआ स्वागत (PM Modi Maldives Visit)
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी का इंतजार ना सिर्फ मालदीव की सरकार को था, बल्कि भारतीय प्रवासी को भी था. वे पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. मालदीव के कलाकारों ने पीएम का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया. साथ ही मालदीव का आसमान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से गूंज उठा.

मालदीव में क्या करेंगे पीएम मोदी ?(PM Modi Maldives Visit)
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर पीएम मोदी की मालदीव यात्रा हो रही है. वह 60वें राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं. इसके अलावा, पीएम नरेंद्र मोदी भारत और मालदीव कूटनीतिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ में भी शामिल होने वाले हैं.
साथ ही मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ वह व्यापक वार्ता करेंगे तथा भारत की द्वीपीय राष्ट्र में सहायता से चलने वाले अनेकों विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. बता दें कि, उनकी यह यात्रा द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करेगी, इसके अलावा, भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति को भारतीय महासागर क्षेत्र में और पुख्ता करेगी.
लेखक – हिमानी बिष्ट
Read More: झूठे और आधारहीन आरोप लगाने से बचें…’, Rahul Gandhi की टिप्पणियों पर चुनाव आयोग का पलटवार