ENG vs IND, Rishabh Pant Injury Update: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए।
ऋषभ पंत को गंभीर चोट लगी है, जिसके कारण उन्हें एम्बुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया। अब ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या अब ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे या नहीं ?
रिटायर्ड हर्ट हुए Rishabh Pant
ऋषभ पंत चोट के कारण हॉस्पिटल में हैं। बताया जा रहा है कि उनके चोट का स्कैन हुआ है, हालांकि अभी तक स्कैन रिपोर्ट सामने नहीं आई है। सभी खिलाड़ी और बोर्ड रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Rishabh Pant Injury Update
बता दें, रिपोर्ट में अगर सब कुछ सही रहा तो पंत जल्द ही टीम को ज्वाइन करेंगे और इंग्लैंड के खिलाफ दमदार पारी खेलेंगे। पंत रिटायर्ड हर्ट हुए हैं। अगर कोई खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट होता है तो वह वापस बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकता है।
क्या भारतीय टीम को कन्कशन सब्स्टीट्यूट मिलेगा?
आईसीसी द्वारा बनाए नियमों के अनुसार, कन्कशन सब्स्टीट्यूट उस टीम को तब मिलता है, जब उनके किसी भी खिलाड़ी के सिर में चोट लगी हो और वह आगे खेल नहीं सकता। ऐसा इस लिए किया जाता है क्यों कि चोटिल खिलाड़ी को सिर में दर्द होता है और उसे धुंधला दिखाई देने लगता है। ऐसे परिस्थिति में खिलाड़ी को रिप्लेस किया जाता है।
अगर ऋषभ पंत आगे नहीं खेल पाते हैं, तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल इंग्लैंड की पारी में विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन जुरेल सिर्फ विकेटकीपिंग करेंगे, बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं, क्योंकि पंत को पैर में चोट लगी है। जिसके कारण भारत को ब्स्टीट्यूट फील्डर मिल सकता है बैटर नहीं।
Read More: सात साल की शादी और लंबी डेटिंग के बाद भी नहीं बचा Saina-Parupalli Kashyap का रिश्ता