Lokhitkranti

Kanwar Yatra 2025: कांवड़ रुट का हुआ निरीक्षण, पुलिस अधीक्षक ने दिया दिशा-निर्देश

Kanwar Yatra 2025

Kanwar Yatra 2025: बीते दिन यानी 15 जुलाई को पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत द्वारा कावड़ यात्रा को कुशल बनाने के लिए मुजफ्फरनगर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

दरअसल कावड़ यात्रा को लेकर मुजफ्फरनगर में जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात है। इस यात्रा को सुरक्षित तरीके से कुशल बनाना उनकी जिम्मेदारी है। अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत ने बीते दिन सभी व्यवस्था को देखा और दिशा निर्देश भी दिया।

Kanwar Yatra 2025: ड्यूटी प्वाइंट को किया गया चेक

कावड़ मार्ग भैंसी कट, बहलना कट, जडौदा कट, बिलासपुर कट, जानसठ रोड, बागोवाली और रामपुर तिराहा का निरक्षण कर पुलिस अधीक्षक ने कावंड़ यात्रा के दौरान बनाये गये ड्यूटी प्वाईन्ट को चेक किया। इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

Kanwar Yatra 2025
Kanwar Yatra 2025

इस दौरान पुलिस अधीक्षक कांवड़ ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, कांवड यात्रियों के साथ शालीनता से व्यवहार करने एंव उनकी हरसम्भव सहायता करने तथा डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने

Kanwar Yatra 2025: डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू करने का आदेश

इस दौरान महोदय द्वारा कांवड़ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, कांवड यात्रियों के साथ शालीनता से व्यवहार करने एंव उनकी हरसम्भव सहायता करने और डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने और कांवड मार्ग पर नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने का सुचना दिया गया.

उन्होंने यह भी कहा है कि अगर किसी श्रद्धालु की तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध कराये।

यह भी पढ़ें :- Kanwar Yatra 2025: मुजफ्फरनगर में पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया निरक्षण

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?