Lokhitkranti

Rajnath Singh Birthday: हर किरदार में अव्वल नेता रहे राजनाथ सिंह, पढ़े कैसे निभाई राजनीति में बहुआयामी भूमिका

Rajnath Singh Birthday

Rajnath Singh Birthday: शेर दिल नेता, देश की शान और भारत की जान माने जाते है राजनाथ सिंह. कोई नहीं जानता था कि सेना में जाने का सपना देखने वाला एक बच्‍चा, बड़ा होकर देश का रक्षामंत्री बनेगा… राजनाथ सिंह की पहचान एक ऐसे नेता के रुप में की जाती है जो शांत मुस्कान, आंखों में दृढ़ता की चमक और व्यक्तित्व में गजब की सादगी रखते है। जो केवल ना एक नेता है बल्कि देश की जनता के लिए विचार भी ऐसा रखते है जो संस्कारों से जुड़ा है और सिद्धांतों पर टिका है।

Rajnath Singh Birthday: गांव से दिल्ली तक का अभूतपूर्व सफर

10 जुलाई 1951 को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के एक छोटे से गांव भभौरा में किसान परिवार में जन्मे राजनाथ सिंह ने अपने जीवन के पहले सबक खेतों और गांव की पाठशाला से सीखे। माता-पिता से मिले संस्कार, श्रम और सादगी की विरासत को उन्होंने अपने जीवन का मूल बना लिया। गोरखपुर विश्वविद्यालय से भौतिकी में M.Sc. करने के बाद वे मिर्जापुर के K.B. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फिजिक्स के लेक्चरर बने। लेकिन शिक्षा तक उनका योगदान सीमित नहीं रहा, उन्होंने जीवन मूल्यों और विचारधारा को भी पढ़ाया और जिया।

मोदी राजनाथ सिंह
 मोदी राजनाथ सिंह

Rajnath Singh Birthday: विचारधारा से जुड़ाव और राजनीति में प्रवेश

13 वर्ष की आयु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ने के बाद, राजनाथ सिंह ने 1969 से 1971 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के संगठन मंत्री के रूप में कार्य किया। 1974 में जनसंघ से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और 1975 में आपातकाल के दौरान जेल भी गए। 1977 में पहली बार विधायक बने और तब से देश की राजनीति में उनका कद लगातार बढ़ता गया।

Rajnath Singh Birthday: युवाओं के प्रेरणास्त्रोत और संगठन के स्तंभ

वर्ष 1983 में भाजपा के प्रदेश महासचिव और फिर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बने। इस दौरान उन्होंने “बेरोजगारी के कारण और समाधान” विषय पर पुस्तक भी लिखी। 1991 में उत्तर प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री बने, जहां उनके एंटी-नकल कानून और वैदिक गणित जैसे फैसलों ने शिक्षा क्षेत्र में नई दिशा दी।

Rajnath Singh Birthday: अटल सरकार में अहम जिम्मेदारियाँ

1999 में सड़क परिवहन मंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी के ड्रीम प्रोजेक्ट नेशनल हाईवे डेवलपमेंट प्रोग्राम (NHDP) को उन्होंने जमीन पर उतारा। 2000 में उन्हें उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया, देश के सबसे बड़े राज्य की बागडोर उन्होंने पूरी निष्ठा से संभाली।

अटल सरकार
अटल सरकार

Rajnath Singh Birthday: किसान हितैषी नीतियों के सूत्रधार

2003 में कृषि मंत्री के रूप में किसान कॉल सेंटर और फार्म इनकम इंश्योरेंस योजना जैसी योजनाओं की शुरुआत की, जो किसानों के लिए मील का पत्थर साबित हुईं। 2014 में गृह मंत्री और 2019 में रक्षामंत्री बनने के बाद उन्होंने आंतरिक और बाह्य सुरक्षा दोनों को मजबूत करने के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए। उन्होंने रक्षा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ की नींव रखी 200 से अधिक रक्षा उपकरणों के आयात पर रोक लगाकर उनके देश में निर्माण की दिशा में कदम उठाए।

Rajnath Singh Birthday: महिला सशक्तिकरण में अग्रणी भूमिका

राजनाथ सिंह महिलाओं को सेना में समान अवसर दिलाने के प्रबल समर्थक रहे हैं। उन्होंने सैन्य पुलिस में महिलाओं की भर्ती की शुरुआत की और SSC महिला अधिकारियों के कार्यकाल को 10 से बढ़ाकर 14 साल किया।

राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

संवाद, सिद्धांत और सादगी के प्रतीक

राजनाथ सिंह की राजनीति संवाद और सिद्धांतों पर आधारित है। वे मानते हैं कि विश्वसनीयता ही राजनीति की सबसे बड़ी पूंजी है। भारतीय संस्कृति से जुड़े मूल्यों को वे आधुनिक भारत की नींव मानते हैं और युवाओं को सांस्कृतिक जागरूकता से जोड़ने में विश्वास रखते हैं। चाहे छात्र हों, शिक्षक, संगठनकर्ता, मुख्यमंत्री, या फिर मंत्री — हर भूमिका में राजनाथ सिंह ने खुद को साबित किया है। वे लगातार तीसरी बार लखनऊ से सांसद हैं और जनता से जुड़े रहने की मिसाल हैं।

 

यह भी पढ़े:- Saif Ali Khan पर गिरा दुखों का पहाड़, 15000 करोड़ की संपत्ति पर लटका तलवार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?