ब्यूरो- संजय मित्तल
Ghaziabad News: गाजियाबाद जिले के विजयनगर इलाके में रक्षा मंत्रालय की करोड़ों रुपये की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के बाद आज यानी बुधवार को नगर निगम ने उसी जमीन पर हरियाली फैलाई है। यहां नगर निगम ने वृहद पौधारोपण अभियान की शुरुआत की, जिसके तहत मियावाकी तकनीक से हजारों पौधे लगाए जाएंगे।
Ghaziabad News: प्रदूषण मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता
प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने जानकारी दी कि यह अभियान उत्तर प्रदेश सरकार की “मां के नाम एक पेड़” योजना के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश भर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और लोगों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद को हराभरा और प्रदूषण मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। आने वाले दो वर्षों में शहर के चारों ओर हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी।
Ghaziabad News: अतिक्रमण की चपेट में थी ज़मीन
मियावाकी पद्धति के अंतर्गत पौधों को बेहद सघन तरीके से लगाया जाता है, जिससे कम समय में घना और प्राकृतिक जंगल तैयार हो जाता है। इससे न केवल पर्यावरणीय संतुलन बेहतर होता है, बल्कि जैव विविधता को भी बढ़ावा मिलता है। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, यह ज़मीन लंबे समय से अतिक्रमण की चपेट में थी, लेकिन अब इसे साफ कर एक पर्यावरणीय मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। आने वाले दिनों में अन्य खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर भी इसी प्रकार के हरित अभियान चलाए जाएंगे।
वहीं दूसरी तरफ स्थानीय नागरिकों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने नगर निगम की इस पहल की सराहना की है। उनका मानना है कि इस तरह की पहलें शहर को प्रदूषण से राहत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।