Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना मसूरी पुलिस ने अवैध रूप से संचालित एक हुक्काबार का भंडाफोड़ करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि मसूरी थाना क्षेत्र में चोरी-छिपे हुक्काबार चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा और दो अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
Ghaziabad News: ये सामान किया बरामद
गिरफ्तार युवकों की पहचान जावेद पुत्र अब्दुल (निवासी ढबारसी, उम्र 29 वर्ष) और जुनैद पुत्र नसीम (निवासी डासना, उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों के कब्जे से 04 हुक्के, 01 काली नोजल, 01 काली चिलम, 09 पैकेट तम्बाकू, 05 गोल्ड फ्लैग सिगरेट, 05 पैकेट मौलासिस और 02 पैकेट 007 X AFJAL तम्बाकू बरामद किए गए।
Ghaziabad News: पूछताछ में हुआ ये खुलासा
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे चोरी-छिपे हुक्काबार चला रहे थे और ग्राहकों को तम्बाकू उत्पाद उपलब्ध कराकर पैसे कमा रहे थे। उनके खिलाफ सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 की धारा 21/22 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उनके पिछले आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। यह कार्रवाई थाना मसूरी पुलिस टीम द्वारा की गई, जिसने सतर्कता और तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र में एक अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाया।