Ghaziabad News: साहिबाबाद क्षेत्र स्थित प्लूटो होटल में सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे भीषण आग लग गई। इस हादसे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। आग होटल की छत पर बने किचन, स्टोर रूम और एलिवेशन क्षेत्र तक फैल गई, जिससे होटल को भारी नुकसान हुआ है।आपको बता दें की घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर रवाना हुईं। उस समय फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहले से ही साईट-4 में एक पेपर फैक्ट्री में लगी आग पर मौजूद थीं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल पाल के निर्देश पर वहां से तत्काल 7 फायर टेंडर यूनिट प्लूटो होटल की ओर रवाना की गईं, जिसमें कोतवाली और वैशाली के द्वितीय अधिकारी भी शामिल थे। मौके पर पहुंचते ही फायर ब्रिगेड ने पाया कि आग तेजी से फैल चुकी थी और चारों तरफ काले धुएं का गुबार छा गया था। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर से भी देखी जा सकती थीं।
आग बुझाने में आई दिक्कतें
Ghaziabad News: होटल की जटिल संरचना और संकरी जगहों के चलते आग बुझाने में फायर टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी। एक टीम ने होटल के पीछे की ओर बनी बिल्डिंग की सीढ़ियों से लंबी होज लाइन फैलाकर आग बुझाने का काम शुरू किया, जबकि दूसरी टीम ने सामने वाले हिस्से से आग पर काबू पाने की कोशिश की। आपको बता दें की लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दमकलकर्मी आग को पूरी तरह बुझाने में सफल रहे। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रशासन ने किया सतर्क
Ghaziabad News: इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने होटल और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा उपकरणों की स्थिति की जांच के निर्देश दिए हैं। आग की भयावहता ने एक बार फिर सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।