Ghaziabad News : गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू ने अपनी बुजुर्ग सास को बुरी तरह पीट डाला। मारपीट की यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बहू और उसकी मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
Ghaziabad News : गाली-गलौज से शुरू होकर बर्बरता तक पहुंची घटना
1 जुलाई की इस घटना में बहू आकांक्षा ने पहले अपनी सास सुदेश देवी से तीखी नोकझोंक की, जिसके बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बहू सास को थप्पड़ मारती है, बाल पकड़कर घसीटती है और फिर दीवार पर पटक देती है। बहू लगातार गाली देती है और मारपीट करती रहती है। इस हमले में आकांक्षा की मां भी साथ देती है।
Ghaziabad News : ससुर बोले: जान बचाने को कमरे में बंद हुआ
पीड़ित ससुर सत्यपाल सिंह ने बताया कि घटना के दौरान बहू ने उन्हें भी चाकू लेकर दौड़ाया। उन्होंने किसी तरह कमरे में खुद को बंद कर जान बचाई। उनका कहना है कि आकांक्षा अक्सर उन्हें और उनकी पत्नी को धमकाती रहती है और अपने पिता के पुलिस में दरोगा होने का हवाला देती है। घटना के बाद से पीड़ित सास-ससुर 6 दिन तक पुलिस थाने के चक्कर लगाते रहे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब 6 जुलाई को घटना का 1 मिनट 20 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब जाकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
आपको बता दें कि सत्यपाल सिंह केंद्रीय विद्यालय दिल्ली से रिटायर्ड शिक्षक हैं और फिलहाल गाजियाबाद के गोविंदपुरम में रहते हैं। उनका इकलौता बेटा अंतरिक्ष एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और गुरुग्राम में कार्यरत है। बहू आकांक्षा की भी आईटी बैकग्राउंड है और वह वर्तमान में वर्क फ्रॉम होम कर रही है। दोनों की शादी ढाई साल पहले हुई थी।
Ghaziabad News : पुलिस जांच में जुटी
एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और पीड़िता की शिकायत पर बहू आकांक्षा और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। SHO कविनगर योगेंद्र मलिक पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।