Lokhitkranti

Muzaffarnagar News : हाईवे पर चर्चा का केंद्र बना ‘प्रधानमंत्री चाय वाला’ रेस्टोरेंट, युवाओं का पसंदीदा ठिकाना बना Selfie Point

Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News : दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे (NH-58) पर स्थित सिसोना गांव में एक खास रेस्टोरेंट इन दिनों यात्रियों और सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रेस्टोरेंट का नाम है – ‘प्रधानमंत्री चाय वाला’, जो अपने नाम और अनोखी थीम के चलते देशभर में चर्चा बटोर रहा है।

Muzaffarnagar News : मालिक की प्रेरणादायक कहानी
इस रेस्टोरेंट के मालिक अभिषेक सिंह पवार हैं, जो मूल रूप से जयपुर, राजस्थान के रहने वाले हैं। अभिषेक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रेरित होकर यह रेस्टोरेंट शुरू किया है। पूर्व में अभिषेक चंडीगढ़ में कपड़ों का शोरूम चलाते थे, लेकिन व्यापार में घाटे के बाद उन्होंने नई राह चुनी और अयोध्या में ‘प्रधानमंत्री चाय वाला’ की शुरुआत की। हालांकि, राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के चलते उन्हें वहां से हटना पड़ा।

Muzaffarnagar News : हार नहीं मानी, फिर से की शुरुआत
विपरीत परिस्थितियों में भी हार न मानते हुए अभिषेक ने तीन महीने पहले मुजफ्फरनगर में ‘प्रधानमंत्री चाय वाला’ को एक नई पहचान दी। अब यह रेस्टोरेंट हाईवे पर यात्रा कर रहे लोगों के लिए सिर्फ चाय की दुकान नहीं, बल्कि एक सेल्फी पॉइंट और प्रेरणा का केंद्र बन गया है।

Muzaffarnagar News : रेस्टोरेंट में क्या है खास ?
चाय की 10 से ज्यादा वैरायटी – 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक
देशभक्ति और मोदी थीम पर आधारित इंटीरियर
दीवारों पर ‘चाय पे चर्चा’, मोदी के विचार, और युवाओं को प्रेरित करने वाले पोस्टर
हर उम्र के लोग यहां फोटो खिंचवाने और चाय का आनंद लेने पहुंच रहे हैं।

अभिषेक सिंह पवार का मानना है कि चाय सिर्फ एक पेय नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने का माध्यम है। वे कहते हैं कि जब देश का प्रधानमंत्री एक चाय वाला बन सकता है, तो हम भी अपने छोटे-छोटे सपनों को साकार कर सकते हैं। लेकिन अब ‘प्रधानमंत्री चाय वाला’ केवल एक रेस्टोरेंट नहीं, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का मंच बन गया है। अभिषेक चाहते हैं कि युवा नकारात्मकता से निकलकर आत्मनिर्भर बनने की राह पर चलें और अपने सपनों को साकार करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?