Ghaziabad News: मेरठ रोड स्थित सेवा नगर में सोमवार को बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रांसफॉर्मर वाली गली में खुले पड़े बिजली के तारों की चपेट में आकर एक नंदी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और लोगों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नंदी गली से गुजर रहा था, तभी वह जमीन पर पड़े करंटयुक्त खुले तार की चपेट में आ गया। तेज झटके के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह तार काफी समय से खुले पड़े थे और विभाग को कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन कोई सुधार कार्य नहीं हुआ।
नंगे तारों को लेकर लापरवाह है बिजली विभाग
Ghaziabad News: इस गली में हर सप्ताह बाजार लगता है, जहां हजारों लोग खरीदारी के लिए आते हैं। लोगों ने कहा कि अगर यह हादसा बाजार के दिन होता, तो किसी मासूम की जान भी जा सकती थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने खुद ही जेसीबी बुलाकर नंदी के शव को हटवाया। आपको बता दें की क्षेत्रीय निवासियों ने बिजली विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि विभाग की लापरवाही से यह साफ हो गया है कि जब तक कोई बड़ी अनहोनी न हो, तब तक कोई कदम नहीं उठाया जाता।