Viral News : डरी-सहमी लड़कियों दुकान में जा छिपी
पाकिस्तान से सामने आया एक शर्मनाक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने वहां महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहस फिर से छेड़ दी है। वीडियो में दो युवतियों को सड़क पर चलते हुए देखा जा सकता है, जो बिना हिजाब के और खुले बालों में सामान्य कपड़ों—जींस और टॉप—में हैं। तभी अचानक एक भीड़ उन पर हमला कर देती है और बाजार के बीचोबीच उन्हें परेशान करने लगती है। यह क्लिप एक्स (ट्विटर) पर @Bala_mirr द्वारा शेयर की गई, जिसमें इस घटना को पाकिस्तान का बताया गया है। इस वीडियो ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की महिलाओं के प्रति सोच और व्यवहार को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं पैदा कर दी हैं।
Viral News : वायरल वीडियों में लोगों ने क्या देखा ?
वीडियो में यह साफ दिखता है कि दोनों लड़कियां असहाय स्थिति में खुद को बचाने की कोशिश कर रही हैं। वे एक दुकान में छिपने का प्रयास करती हैं, लेकिन वहां भी भीड़ उन्हें घेर लेती है और लगातार प्रताड़ित करती है। हालांकि घटना की तारीख स्पष्ट नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो करीब चार साल पुराना है और लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के दिन का है। महज 1 मिनट 56 सेकंड की इस क्लिप ने पाकिस्तान में महिलाओं की स्वतंत्रता और उनके प्रति समाज के रवैये को उजागर कर दिया है। सोशल मीडिया पर हजारों यूजर्स ने इस कृत्य की निंदा की है और इसे ‘अमानवीय’ और ‘पशुवत व्यवहार’ बताया है।
यह देखे वीडियों-
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/06/x-downloader.com_H5z7vX.mp4?_=1
इस तरह की घटनाएं पाकिस्तान में पहले भी सामने आ चुकी हैं। हाल ही में फरवरी 2024 में लाहौर के एक रेस्टोरेंट में एक महिला को उसके कपड़ों पर अरबी भाषा में कुछ लिखे होने के कारण भीड़ ने घेर लिया था। लोगों ने उसे ईशनिंदा मानते हुए जान से मारने की धमकी दी, हालांकि समय रहते एक महिला पुलिस अधिकारी ने स्थिति को संभालते हुए उसे सुरक्षित बाहर निकाला। ये घटनाएं इस बात का संकेत हैं कि पाकिस्तान में महिलाओं की सार्वजनिक सुरक्षा अब भी एक बड़ा और अनसुलझा मुद्दा बनी हुई है। नेटिजन्स और सामाजिक कार्यकर्ता लगातार यह मांग कर रहे हैं कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए जाएं और सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी को मजबूत किया जाए।
यह भी पढ़े-
