Gujarat Hospital News : गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के पाटडी सरकारी अस्पताल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक मरीज की मौत के बाद पुलिस द्वारा उसके परिजन के साथ की गई कथित बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो नागरिकों के बीच आक्रोश का कारण बन अब गुजरात पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
Gujarat Hospital News : क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाटडी अस्पताल में एक मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे भर्ती किया गया था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में उस वक्त कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, जिससे समय पर इलाज नहीं मिल पाया और मरीज की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से डॉक्टर की अनुपस्थिति को लेकर शिकायत की और जवाब मांगा। स्थिति तनावपूर्ण होने पर मौके पर स्थानीय पुलिस को बुलाया गया। लेकिन संवेदनशीलता दिखाने की बजाय पुलिसकर्मियों ने मृतक के एक रिश्तेदार के साथ कथित रूप से मारपीट शुरू कर दी। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि पाटडी थाने के पुलिस इंस्पेक्टर (PI) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) मिलकर उस परिजन को थप्पड़ और लातों से पीट रहे हैं, जबकि पास ही मृतक का शव रखा था।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/06/ssstwitter.com_1749002701656.mp4?_=1Gujarat Hospital News : सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। कई यूजर्स ने इसे “गुजरात मॉडल” की विफलता करार देते हुए सरकारी अस्पतालों की बदहाली और पुलिस की अमानवीयता को उजागर किया है। एक यूजर ने लिखा, “खाकी पहनने से कोई इंसान नहीं बन जाता, ये पुलिस है या गुंडे?” वहीं, एक अन्य ने टिप्पणी की, “मरीज की मौत, डॉक्टर नदारद, और परिजन की पिटाई—यही है गुजरात मॉडल?” कई लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
घटना सामने आने के बाद भी अब तक गुजरात पुलिस या जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद जनता का दबाव लगातार बढ़ रहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा दी जाए।
लोकहित क्रांति इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
