संवाददाता : अंकित मित्तल
Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में आज सोमवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण प्रोग्राम तहसील आपके द्वार के तहत ग्राम जटमुंझेड़ा में एसडीएम सदर निकिता शर्मा के नेतृत्व में कैम्प लगाया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण अलग-अलग विभागों सेंड संबंधित शिकायत लेकर पहुंचे। जहां उनकी समस्या को गंभीरता सें सुना गया और फिर उसका निस्तारण किया गया।
Muzaffarnagar News : निस्तारण का दिया गया आश्वासन
इस दौरान सबसे ज्यादा शिकायत राशन कार्ड व वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन बनवाने की आई। जिसको तत्काल सुनकर उसका निस्तारण किया गया। वही बिजली विभाग संबंधित शिकायत को सुना गया साथ ही चंद दिनों मे उन समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन शिकायतकर्ता को दिया गया। दरअसल, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा चलाए गए तहसील आपके द्वार प्रोग्राम के तहत एक ही कैम्प में सभी विभागों विधुत विभाग प्रोबशन विभाग कृषि विभाग स्वास्थ विभाग राजस्व विभाग सें संबंधित स्टॉल लगाए गए थे जिनमें उस विभाग सेंड संबंधित अधिकारी बैठ कर ग्रामीणों की समस्याओ को सुन रहे थे और उनका मौक़े पर ही निस्तारण किया जा रहा था। प्रोग्राम के बाद जरूरत मंदो को कंबल वितरण वही किये गए। इस प्रोग्राम के चलने सें ग्रामीणों को कई तरह के फायदे हों रहे है। ग्रामीणों के समय के साथ-साथ रूपये भी बच रहे है और घर बैठे बैठे ही समस्याओ का भी निस्तारण हों रहा है।
इस दौरान एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने बताया की जिलाधिकारी द्वारा जनपद में तहसील आपके द्वार एक प्रोग्राम चलाया जा रहा है। जिसमें हर तहसील मे अलग-अलग गाँवो मे ये प्रोग्राम चलाया जा रहा है। जिसमें एक ही छत के निचे सभी विभागों के स्टॉल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओ को सुना जाता है और उनका निस्तारण किया जाता है। इससे ग्रामनो को बहुत फायदा हो रहा है समय की बचत के साथ साथ आने जाने मे लगने वाले रूपये की भी बचत हो रही है डीएम साहब के इस प्रोग्राम मे ग्रामीण बढ़ चढ़ कार हिस्सा ले रहे है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : लूट की घटना का खुलासा कर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, कब्जे से सामान बरामद
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।