Ghaziabad News: पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रही कथित हिंसा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (VHP) आज देशव्यापी प्रदर्शन करने जा रहा है। इसी कड़ी आज गाजियाबाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रही हिंसा और अत्याचारों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की वैशाली महानगर ईकाई के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर पर्दर्शन किया। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक ट्रांस हिंडन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
Ghaziabad News: विरोध प्रदर्शन से पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का मोहन नगर मंदिर पर एकत्रीकरण हुआ। मंदिर से पैदल चलते हुए मोहन नगर तिराहे तक आकर उन्होंने अपने प्रदर्शन का समापन किया। इस प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता अपने हाथों में भगवा झंडे लेकर सड़क पर उतरे और नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम के अंतिम स्थल तक पहुंचे। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि इस प्रोग्राम में सिर्फ बंगाल की घटना पर फोकस किया गया है। आलोक कुमार ने ये भी कहा- ‘जब मुद्दा केंद्र सरकार के खिलाफ होता है। तब भी हिंसा हिंदुओं के खिलाफ ही की जाती है। जहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं। उन्हें वहां से बाहर निकालने की कोशिश की है। हम इस बात से हैरान हैं कि एक निर्वाचित मुख्यमंत्री जिसने संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली है, एक सार्वजनिक बैठक में घोषणा करती है कि वह एक केंद्रीय कानून को लागू नहीं करेगी। मुख्यमंत्री के इस बयान से पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में संवैधानिक तंत्र खत्म हो चुका है।
