Ghaziabad News : ऐतिहासिक डासना देवी मंदिर में बुधवार को शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के साथ एक भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखी गई। आयोजन के दौरान भक्तों में उत्साह और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।
Ghaziabad News : भव्य प्राण प्रतिष्ठा और भंडारा
इस धार्मिक आयोजन के अंतर्गत शिव परिवार की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई। भक्तों ने मंत्रोच्चारण, पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन के साथ उत्सव में भाग लिया। इसके साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी किया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
Ghaziabad News : ऐतिहासिक और पौराणिक मान्यता
डासना देवी मंदिर, गाज़ियाबाद जिले में स्थित एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जिसे महाभारतकालीन बताया जाता है। मान्यता है कि पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान इस स्थान पर शरण ली थी। मंदिर में स्थापित शिवलिंग को लगभग 5200 वर्ष पुराना माना जाता है। मंदिर में 13 फुट ऊँचा मुख्य शिवलिंग स्थापित है, साथ ही यहां 108 छोटे शिवलिंगों की श्रृंखला भी है। देवी के काली स्वरूप की भी विशेष मान्यता है, और श्रद्धालु यह मानते हैं कि यहां दर्शन करने से उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
Ghaziabad News : महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का बयान
डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने इस पावन अवसर पर कहा कि यह प्राण प्रतिष्ठा न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह समाज में धार्मिक चेतना और एकता को भी सुदृढ़ करती है। उन्होंने अपने बयान में पहलगाम आतंकी हमले की भी कड़ी निंदा की और कहा हमें एकजुट होकर अपने मूल्यों और आस्था की रक्षा करनी चाहिए। इस दौरान शिवपरिवार के विषय में बात करते हुए यति नरसिंहानंद गिरी जी ने बताया कि शिव परिवार सम्पूर्ण सनातन धर्म का साक्षात स्वरूप है। सम्पूर्ण ब्रह्मांड शिव परिवार में ही निहित है। शिवपरिवार कि पूजा सनातन धर्म मे सम्पूर्ण पूजा मानी जाती है। इसीलिए शिवशक्ति धाम डासना में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। यह शिव परिवार 5 धातुओं से मिलकर बनाया गया है। यह शिव परिवार सृष्टि के अंत तक नष्ट नहीं होगा और अपने सभी भक्तों का कल्याण करेगा।
Ghaziabad News : इन संतों ने लिया भाग
इस अवसर पर श्रीपंचदसनाम जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज, श्रीमहंत गिरिशानंद गिरी जी महाराज, महंत कन्हैया गिरी जी महाराज, स्वामी विजय गिरी जी महाराज, स्वामी आनंद गिरी जी महाराज,यति माँ चेतनानंद गिरी, सुरेश प्रभु व साध्वी आस्था सहित अनेक संतों ने भाग लिया।
Ghaziabad News : लोकार्पण समारोह में ये सभी हुआ शामिल
दिनेश अग्रवाल, राकेश गोयल, पंडित मुकेश शर्मा प्रमुख, विनोद सर्वोदय जी, पंडित गंगाशरण शर्मा, महेश आहूजा, संजीव गुप्ता, पंडित बी के शर्मा हनुमान, नीरज त्यागी, अक्षय त्यागी, मुकेश त्यागी, संजय त्यागी, स्वयं प्रकाश अग्निहोत्री तथा भारी संख्या में अन्य भक्तगण आज लोकार्पण समारोह में सम्मिलित हुए। लोकार्पण समारोह के अंत में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने प्रत्येक दानदाता और सहयोगकर्ता को आशीर्वाद देते हुए उनसे और अधिक सहयोग करने का आह्वान किया।
यह भी पढ़े…
