Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस हमले में एक विदेशी नागरिक समेत 28 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अब इस हमले के बाद भारत के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा संदेश जारी किया है।
Pahalgam Terror Attack : पोस्ट में क्या लिखा ?
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से साझा किए गए एक पोस्ट में लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख और 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की तस्वीर पर क्रॉस का निशान लगाया गया है। पोस्ट में लिखा गया है कि “हम पाकिस्तान में घुसकर ऐसे व्यक्ति को मारेंगे, जो एक लाख के बराबर होगा।” गैंग की ओर से साझा किए गए मैसेज में कहा गया है, जो पहलगाम कश्मीर में आतंकी हमला हुआ, उसमें बेगुनाहों को मारा गया। इसका बदला लिया जाएगा। इन्होंने हमारे नाजायज मारे हैं, हम इनके जायज मारेंगे।
इस संदेश को “जय श्री राम” नामक एक सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया गया और इसमें लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के अलावा जितेंद्र गोगी, हाशिम बाबा, काला राणा, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा जैसे कुख्यात गैंगस्टरों के नाम भी शामिल हैं। आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। वह कई हाई-प्रोफाइल मामलों में आरोपी है और पहले भी देश के दुश्मनों के खिलाफ अपनी कथित धमकियों को लेकर सुर्खियों में रह चुका है।
Pahalgam Terror Attack : कौन है हाफिज सईद?
हाफिज सईद भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी है। वह लश्कर-ए-तैयबा जैसे खतरनाक आतंकी संगठन का सरगना है और 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है, जिसमें 166 लोगों की जान गई थी। भारत के अलावा अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र समेत कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने भी हाफिज को वैश्विक आतंकी घोषित कर रखा है। भारत सरकार ने पाकिस्तान से कई बार हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग की है, लेकिन पाकिस्तान उसे अब भी शरण दिए हुए है।
