Crocodile Video Viral: उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल यह चौंकाने वाला और मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे एक कार में मगरमच्छ दिखाई दे रहा है।
इस वीडियो में कुछ लोग एक असली मगरमच्छ को पकड़कर सीधे एक कार के अंदर बंद कर देते हैं। फिर क्या था, लोगों ने उसी मगरमच्छ के साथ वीडियो बनाना शुरू कर दिया और उनके मजेदार कमेंट्स ने यूजर्स को भी हंसी से लोटपोट कर दिया।
Crocodile Video Viral: मगरमच्छ को कार में बंद करना बना चर्चा का विषय
आम तौर पर मगरमच्छ जैसे खतरनाक जानवर को देख कर लोग डर जाते हैं और दूरी बना लेते हैं। लेकिन इस वायरल वीडियो में कुछ लोगों ने बहादुरी या यूं कहें कि अजीबो-गरीब तरीका अपनाते हुए मगरमच्छ को काबू में किया और गाड़ी की डिक्की में बंद कर दिया। यह काम जितना साहसिक था, उतना ही जोखिम भरा भी।

Crocodile Video Viral: क्या है वीडियो की सच्चाई ?
वीडियो की शुरुआत में एक शख्स कैमरे के सामने आता है और कहता है, “वन विभाग वाले अभी तक नहीं आए हैं, सुबह से दो बार फोन किया लेकिन कोई आया नहीं।” इसके बाद वह कैमरे का एंगल पीछे की ओर करता है जहां गाड़ी की डिक्की में बंधा हुआ मगरमच्छ पड़ा है। वह आगे कहता है, “ये देखिए मगरमच्छ, मुंह खुल गया है थोड़ा, जबकि बांध दिया था। बहुत तेज फड़फड़ा रहा है।”
यूपी : जिला शाहजहांपुर में एक मगरमच्छ आबादी में घुस आया। लोगों ने उसे पकड़ा और कार में बंद कर दिया। वन विभाग की टीम उसे रेस्क्यू करके ले गई। pic.twitter.com/k85NcrGIWq
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 5, 2025
शख्स यह सब बोलते हुए हंसता भी जाता है, जिससे वीडियो और भी मजेदार बन जाता है। पीछे से एक व्यक्ति उसे वीडियो बंद करने को कहता है और करीब 12 सेकंड की यह क्लिप यहीं खत्म हो जाती है।
Crocodile Video Viral: सोशल मीडिया पर यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर आया, लोगों ने इसे खूब शेयर किया और इस पर जमकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने कहा, “भाई साहब तो क्रोकोडाइल हंटर निकले!” तो किसी ने लिखा, “वन विभाग सोता रहा और जनता मगरमच्छ से भिड़ गई।”
इस घटना ने लोगों को हंसाया जरूर है, लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल भी उठाए हैं कि क्या इस तरह मगरमच्छ को गाड़ी में बंद करना ठीक था? विशेषज्ञों के अनुसार, वन्यजीवों के साथ ऐसा व्यवहार करना न केवल जानवर के लिए खतरनाक है बल्कि इंसानों के लिए भी बड़ा जोखिम हो सकता है।