Viral News : इंजीनियर ने वीडियो कॉल पर रोते हुए दिया इस्तीफा
बेंगलुरू में एक युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा वीडियो कॉल पर रोते हुए इस्तीफा देने की घटना ने सोशल मीडिया पर वर्कप्लेस कल्चर को लेकर नई बहस छेड़ दी है। यह मामला लिंक्डइन पर स्टोरी टेलर और प्रोडक्ट मैनेजमेंट एडवाइजर श्रवण टिक्कू द्वारा साझा किए गए एक पोस्ट के माध्यम से सामने आया। उन्होंने इसे न सिर्फ ‘टॉक्सिक वर्क कल्चर’ का मामला बताया, बल्कि इसे एक मानसिक ‘ट्रॉमा’ का नाम दिया। पोस्ट के वायरल होते ही हजारों यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं और खराब नेतृत्व के चलते कर्मचारियों के आत्मविश्वास पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जताई।
Viral News : जाने क्या हैं पूरा मामला ?
इस घटना में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने एक प्रोजेक्ट पर मार्गदर्शन लेने के लिए गूगल मीट कॉल पर अपने मैनेजर से सवाल किए थे, लेकिन उसकी जिज्ञासा का जवाब देने के बजाय मैनेजर ने उसे सार्वजनिक रूप से जलील कर दिया। इंजीनियर का कहना था कि उसने केवल चीजों को बेहतर समझने की कोशिश की थी, लेकिन उसे कहा गया कि “खुद फिगर आउट करो”। इस अपमानजनक व्यवहार से वह भावुक हो गया और उसी मीटिंग में आंसू छलक पड़े। जब उसने इस्तीफा दिया तो मैनेजर ने तंज कसते हुए कहा कि “देखते हैं नई नौकरी में कितने दिन टिकते हो।” इंजीनियर का यह अनुभव न सिर्फ पेशेवर अपमान का मामला था, बल्कि मानसिक रूप से तोड़ देने वाला क्षण भी बन गया।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि एक बुरा मैनेजर किसी भी प्रतिभाशाली और मेहनती कर्मचारी को बर्बाद कर सकता है। एक यूजर ने लिखा, “हम तारीफ की उम्मीद नहीं करते, लेकिन सार्वजनिक रूप से जलील भी न किया जाए।” कई अन्य यूजर्स ने ऑफिस कल्चर में बदलाव की मांग करते हुए कहा कि कंपनियों को टॉप-डाउन कम्युनिकेशन और नेतृत्व की समीक्षा करनी चाहिए। श्रवण टिक्कू की पोस्ट के अनुसार, यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि हजारों कर्मचारियों की आवाज है जो दिन-प्रतिदिन टॉक्सिक वर्क एनवायरमेंट का सामना करते हैं।
यह भी पढ़े-
